विज्ञापन
This Article is From Sep 24, 2023

Gadar 2 Box Office Collection Day 42: 6 हफ्तों में गदर 2 पर नहीं चला किसी का जोर, 42वें दिन भी लगातार कमाई कर बॉक्स ऑफिस पर टिकी

Gadar 2 Box Office Collection day 42: सनी देओल की गदर 2 की कमाई भले ही करोड़ों से लाखों पर 42वें दिन तक पहुंच गई है. लेकिन अभी भी फिल्म का कलेक्शन जारी है. जबकि इसके साथ रिलीज हुई फिल्में थियेटर में बिल्कुल भी कमाई नहीं कर रही हैं.

Gadar 2 Box Office Collection Day 42: 6 हफ्तों में गदर 2 पर नहीं चला किसी का जोर, 42वें दिन भी लगातार कमाई कर बॉक्स ऑफिस पर टिकी
Gadar 2 Box Office Collection Day 42 गदर 2 ने कर ली इतनी कमाई
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
Gadar 2 Box Office Collection Day 42
गदर 2 ने 42वें दिन की इतनी कमाई
सनी देओल की गदर 2 की बॉक्स ऑफिस पर कमाई है जारी
नई दिल्ली:

Gadar 2 Box Office Collection day 42: 11 अगस्त को रिलीज हुई सनी देओल की गदर 2 के फैंस कायल हो गए हैं. तभी तो फिल्म की चर्चा भले ही रिलीज से पहले ना हुई हो. लेकिन अब बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कलेक्शन करते हुए गदर 2 नजर आ रही है. वहीं फिल्म को रिलीज हुई 6 हफ्ते बीत चुके हैं, जिसमें कई फिल्में आईं और गईं. लेकिन सनी देओल, अमीषा पटेल और उत्कर्ष शर्मा स्टारर मजबूती से अपनी जगह बनाए हुए है. इतना ही नहीं शाहरुख खान की जवान की दहाड़ के बावजूद फैंस के लिए गदर 2 देखने का ऑप्शन बना हुआ है, जो कि फिल्म मेकर्स और सनी देओल के फैंस के लिए बेस्ट खबर है. 

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सचनिल्क के शुरुआती आंकड़ों को मानें तो गदर 2 ने 42वें दिन 0.37 करोड़ की कमाई की है. इसके बाद सनी देओल की फिल्म का भारत में कलेक्शन 521.53 करोड़ हो गया है. जबकि इंडिया ग्रॉस 614.5 करोड़ और वर्ल्डवाइड 680 करोड़ की कमाई हुई है.

6 हफ्तों की कमाई देखें तो भले ही गदर 2 का कलेक्शन करोड़ों से लाखों पर आया हो. लेकिन बॉक्स ऑफिस पर कमाई जारी है. दरअसल, पहले हफ्ते 284.63 करोड़, दूसरे हफ्ते 134.47 करोड़, तीसरे हफ्ते फिल्म ने 63.35 करोड़ का कलेक्शन किया था. जबकि चौथे हफ्ते फिल्म ने 27.55 करोड़ और पांचवे हफ्ते फिल्म का कलेक्शन 7.28 करोड़ ही हो पाया था. वहीं छठे हफ्ते यह 5 करोड़ भी नहीं कमा पाया है. लेकिन 42 दिन बाद भी फिल्म की कमाई जारी है, जो कि अच्छी खबर है. 

बता दें, सनी देओल, अमीषा पटेल और उत्कर्ष शर्मा की गदर 2 केवल 80 करोड़ के बजट में बनीं  है, जिसके बाद फिल्म ने भारत में 500 करोड़ तो वहीं दुनियाभर में 600 करोड़ का कलेक्शन हासिल किया है, जिसके चलते यह फिल्म ऑलरेडी ब्लॉकबस्टर है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: