विज्ञापन
This Article is From Oct 08, 2023

Fukrey 3 Box Office Collection Day 9: जवान के आगे फुकरों ने दिखाया दम, नौंवे दिन दोगुनी कमाई कर फुकरे 3 का छाया जलवा

Fukrey 3 Box Office Collection Day 9: गदर 2 और जवान के बाद फुकरे 3 का शोर बॉक्स ऑफिस पर दिख रहा है.

Fukrey 3 Box Office Collection Day 9: जवान के आगे फुकरों ने दिखाया दम, नौंवे दिन दोगुनी कमाई कर फुकरे 3 का छाया जलवा
Fukrey 3 Box Office Collection Day 9 फुकरे 3 ने नौं दिनों में की इतनी कमाई
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
28 सिंतबर को रिलीज हुई थी फुकरे 3
फुकरे, फुकरे 2 और अब फुकरे 3 का मचा धमाल
फुकरे 3 ने कर ली बजट से दोगुनी कमाई
नई दिल्ली:

Fukrey 3 Box Office Collection Day 9: गदर 2 की ओटीटी रिलीज के बाद अब बॉक्स ऑफिस पर दो फिल्मों का शोर सुनने को मिल रहा है, जिसमें पहली शाहरुख खान की जवान है, जो कई रिकॉर्ड ब्रेक कर चुकी है. वहीं दूसरी फिल्म वरुण शर्मा, पुलकित सम्राट, ऋचा चड्ढा, मंजोत सिंह और पंकज त्रिपाठी की फुकरे 3 है, जो 28 सितंबर को रिलीज हुई थी. वहीं केवल 5 दिनों में ही बजट का कलेक्शन अपने नाम कर लिया था. वहीं हर दिन फिल्म की कमाई में भी बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है. वहीं हैरानी वाली बात यह है कि जवान की कमाई से फिल्म हर दिन दोगुनी कमाई कर रही है. हालांकि वीकेंड पर किसकी किस्मत पलटती है. यह देखना दिलचस्प होगा. 

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सचनिल्क के अनुसार, नौंवे दिन 2.20 करोड़ की कमाई फुकरे 3 ने की है. जबकि जवान ने गुरुवार को केवल डेढ करोड़ का कलेक्शन हासिल किया है. वहीं फुकरे 3 का भारत में कलेक्शन 68.32 करोड़ हो गया है.  वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो 86.5 करोड़ की कमाई दुनियाभर में कर चुकी है. इंडिया ग्रॉस की बात करें तो 78 करोड़ भारत में हासिल कर लिया है. 

आठ दिनों की कमाई देखें तो पहले दिन फुकरे 3 ने 8.82 करोड़, दूसरे दिन 7.81 करोड़, तीसरे दिन 11.67 करोड़, चौथे दिन 15.18 करोड़, पांचवे दिन 11.69 करोड़, छठे दिन 4.11 करोड़, सातवें दिन 3.62 करोड़ और आठवे दिन 3.12 करोड़ का कलेक्शन फुकरे 3 ने किया था, जिसके बाद पहले हफ्ते का कलेक्शन 66.02 करोड़ हो गया था. जबकि बजट केवल 40 करोड़ का बताया जा रहा है. 

बता दें, फुकरे 3 के साथ सात फिल्में रिलीज हुई थी, जिसमें द वैक्सीन वॉर, चंद्रमुखी 2, स्कंदा और कन्नूर स्कवॉड लगातार कमाई कर रही है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com