विज्ञापन

Year Ender 2025: सामंथा, हिना, सारा खान से लेकर, टीवी की आनंदी तक..., 2025 में शादी के बंधन में बंधे ये सेलिब्रिटिज, यहां देखें इनका वेडिंग लुक

सामंथा रुथ प्रभु से लेकर हिना खान तक,  साल 2025 में शादी के बंधन में बंधे ये सेलेब्स, यहां जानें- कैसा था इनका वेडिंग लुक

Year Ender 2025: सामंथा, हिना, सारा खान से लेकर, टीवी की आनंदी तक..., 2025 में शादी के बंधन में बंधे ये सेलिब्रिटिज, यहां देखें इनका वेडिंग लुक
2025 में शादी के बंधन में बंधे ये सेलिब्रिटिज
नई दिल्ली:

साल 2025 खत्म होने वाला है और इसके साथ ही इस साल का शादियों का मौसम भी खत्म होने वाला है. यह साल कई सेलिब्रिटी कपल्स के लिए खूबसूरत यादों से भरा रहा है, क्योंकि इसी साल उन्होंने अपनी जिंदगी के नए चैप्टर की शुरुआत की. बता दें, इस साल भारत के कई सेलिब्रिटीज ने शादी की हैं. जिसमें सामंथा रुथ प्रभु, हिना खान से लेकर यूट्यूबर- एक्ट्रेस प्राजक्ता कोली समेत कई सेलेब्स के नाम शामिल हैं. ऐसे में आइए जानते हैं, इन सभी के वेडिंग लुक के बारे में.

साउथ की एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु का वेडिंग लुक

साउथ की एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु और फिल्म प्रोड्यूसर राज निदिमोरू ने 1 दिसंबर को कोयंबटूर  में शादी की. बता दें, उन्होंने लाल रंग की बेहद ही खूबसूरत साड़ी पहनी थी. दोनों कपल ने  'भूत शुद्धि विवाह' रीति-रिवाज से शादी की है.

Latest and Breaking News on NDTV



टीवी एक्ट्रेस सारा खान का वेडिंग लुक

टीवी एक्ट्रेस सारा खान ने 5 दिसंबर, 2025 को एक बड़ी वेडिंग सेरेमनी के बाद 6 अक्टूबर, 2025 को एक्टर- प्रोड्यूसर कृष पाठक से शादी है. दोनों कपल ने  निकाह और हिंदू रीति रिवाज से शादी के बंधन में बंधे है. हिंदू शादी में उन्होंने बेहद ही खूबसूरत लाल जोड़ा पहना है.

Latest and Breaking News on NDTV



टीवी की बालिका वधू का वेडिंग लुक

टीवी की बालिका वधू यानी अविका गौर ने 30 सितंबर, 2025 को रियलिटी शो 'पति, पत्नी और पंगा' के दौरान अपने बॉयफ्रेंड मिलिंद चंदवानी से शादी की थी. बता दें, अपनी शादी में उन्होंने लुक ट्रेडिशनल और रॉयल रखा. उनके लहंगे का रंग सुर्ख लाल था. इसी के साथ उन्होंने सुनहरे कुंदन की भारी ज्वेलरी, मांग टीका, नथ और चूड़ियां पहनी थी. जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थी.

Latest and Breaking News on NDTV



यूट्यूबर- एक्ट्रेस प्राजक्ता कोली का वेडिंग लुक

यूट्यूबर- एक्ट्रेस प्राजक्ता कोली ने 25 फरवरी, 2025 को अपने  लॉन्ग-टाइम बॉयफ्रेंड, वकील वृषांक खनाल के साथ शादी की थी. बता दें, उन्होंने अपनी शादी में लाल रंग की बजाय गोल्डन रंग का लहंगा पहना था. जिसमें उनका लुक निखर कर सामने आ रहा था.

Latest and Breaking News on NDTV


टीवी की एक्ट्रेस हिना खान का वेडिंग लुक

टीवी की एक्ट्रेस हिना खान ने कैंसर से जूझते हुए 4 जून 2025 को एक प्राइवेट सेरेमनी में अपने लॉन्गटाइम बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल से शादी की थी. बता दें, उनका लुक काफी सिंपल और खूबसूरत था. उन्होंने मनीष मल्होत्रा की डिजाइन की हुई ओपल ग्रीन हैंडलूम साड़ी पहनी थी. जिसमें वह बहुत सुंदर लग रही थी.

Latest and Breaking News on NDTV



टीवी की पहली गोपी बहू जिया मानेक

टीवी की पहली गोपी बहू जिया मानेक ने अपने ब्यॉयफ्रेंड वरुण जैन से 21 अगस्त को शादी की थी. बता दें, दोनों ने भूत शुद्धि विवाह का विकल्प चुना था. यह विवाह ईशा फाउंडेशन द्वारा करवाया जाता है. उन्होंने अपनी शादी में गोल्डन सिल्क साड़ी पहनी थी.  जिसमें वह काफी सुंदर लग रही थी.

Latest and Breaking News on NDTV

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com