विज्ञापन

पहली मिस वर्ल्ड किकी हकेन्सन का निधन, 73 साल पहले इनके सिर सजा था ताज

पहली मिसवर्ल्ड किकी हकनसन का निधन हो गया है. उनके निधन की खबर उनके परिवार के साथ साथ मिस वर्ल्ड के ऑफीशियल पेज पर भी शेयर की गई.

पहली मिस वर्ल्ड किकी हकेन्सन का निधन, 73 साल पहले इनके सिर सजा था ताज
पहली मिस वर्ल्ड किकी का निधन
नई दिल्ली:

पहली मिस वर्ल्ड किकी हकेन्सन का निधन हो गया है. किकी 95 वर् की थीं. सोमवार, 4 नवंबर को कैलिफोर्निया में अपने घर पर नींद में ही उनकी मृत्यु हो गई. उनके परिवार ने पुष्टि की कि वह "वह शांतिपूर्वक, आराम से थीं और उनकी अच्छी तरह से देखभाल की गई." ऑफीशियल मिस वर्ल्ड इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए यह अनाउंसमेंट की गई. स्वीडन में जन्मी किकी हकनसन ने 1951 में इतिहास रच दिया जब उन्हें लंदन में आयोजित मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में मिस वर्ल्ड का ताज पहनाया गया. 

29 जुलाई, 1951 को लिसेयुम बॉलरूम में आयोजित इस प्रतियोगिता की शुरुआत में ब्रिटेन के महोत्सव से जुड़े एक बार के आयोजन के रूप में की गई थी. हालांकि प्रतियोगिता एक वैश्विक संस्था बन गई और किकी की जीत ने मिस वर्ल्ड विरासत की शुरुआत की. सोशल मीडिया पर शेयर की गई एक भावपूर्ण श्रद्धांजलि में, मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता के आधिकारिक पेज ने उनके निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया. आधिकारिक पोस्ट में लिखा था, "हम किकी के परिवार के सभी सदस्यों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं. इस कठिन समय में अपना प्यार और प्रार्थनाएं भेजते हैं."

उनके बेटे क्रिस एंडरसन ने भी अपनी मां को श्रद्धांजलि देते हुए उन्हें "वास्तविक, दयालु, प्यार करने वाली" बताया. उन्होंने आगे कहा, "उन्हें उनकी गर्मजोशी और उदारता के लिए सभी जानते हैं और वे उन्हें याद रखेंगे." मिस वर्ल्ड की अध्यक्ष जूलिया मोर्ले ने अपने निजी विचार साझा करते हुए कहा, "किकी एक सच्ची लीड थीं और इसलिए यह उचित था कि किकी को पहली मिस वर्ल्ड के रूप में इतिहास में अपना स्थान मिले." मोर्ले ने आगे कहा, "हम अनंत काल तक पहली मिस वर्ल्ड, केर्स्टिन (किकी) हकनसन की यादों का जश्न मनाते रहेंगे. वो हमेशा हमारे दिलों में रहेंगी."

किकी हकनसन का निधन मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता के एक युग का अंत है लेकिन पहली विजेता के रूप में उनकी विरासत आने वाली पीढ़ियों तक कायम रहेगी. एक लीड के रूप में उन्होंने न केवल अपने बाद सौंदर्य कई लड़कियों के लिए मंच तैयार किया.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com