विज्ञापन
This Article is From Sep 20, 2018

ऋतिक रोशन ने संजय खान की आत्मकथा के फर्स्ट लुक को किया ट्वीट, जानिए क्या कहा

दिग्गज बॉलीवुड अभिनेता संजय खान की आत्मकथा, "द बेस्ट मिस्टेक्स ऑफ माई लाइफ" भव्य दिवाली लॉन्च के लिए तैयार है.

ऋतिक रोशन ने संजय खान की आत्मकथा के फर्स्ट लुक को किया ट्वीट, जानिए क्या कहा
ऋतिक रोशन (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: दिग्गज बॉलीवुड अभिनेता संजय खान की आत्मकथा, "द बेस्ट मिस्टेक्स ऑफ माई लाइफ" भव्य दिवाली लॉन्च के लिए तैयार है. पुस्तक का फर्स्ट लुक ऋतिक रोशन ने ट्वीट किया. कवर पर युवा और सुन्दर संजय खान की तस्वीर है. लिजेंडरी एक्टर की आत्मकथा संजय खान के जीवन, हिंदी फिल्म उद्योग में उनकी एंट्री, करियर, रिश्ते, दोस्ती, रोमांच और दुर्घटनाओं का एक ईमानदार और गहराई से विवरण खाता प्रस्तुत करेगी. 'द बेस्ट मिस्टेक्स ऑफ माई लाइफ' नामक आत्मकथा में अभिनेता-लेखक ने बॉलीवुड की अपनी यात्रा को विस्तार से बताया है.

Bigg Bigg 12 Day 4: अनूप जलोटा की लगी लॉटरी, बने 'रंगीला राजकुमार' और सभी लड़कियां बनीं उनकी रानी
 
इसमें फिल्म से राजनीति और जानलेवा दुर्घटना तक, खान ने अपने जीवन-परिवर्तन के क्षणों पर कलम चलाई हैं. संजय खान ने 40 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया है. उन्होंने चांदी सोना, कला धंधा, गोरे लोग और टेलीविजन क्लासिक द सोर्ड ऑफ टीपू सुल्तान का निर्माण और निर्देशन किया है.

उन्होंने दो बार नेशनल सिटिजन अवार्ड प्राप्त किया है. उन्हें राजीव गांधी अवार्ड फॉर एक्सेलेंस, द जेम ऑफ इंडिया अवार्ड फॉर एक्सेलेंस समेत कई समान से नवाजा जा चुका है.

..और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: