विज्ञापन
This Article is From Nov 24, 2022

FIFA World Cup 2022: छाया है फीफा का जादू, इस बीच देखिए फुटबॉल पर आधारित ये 5 हिंदी, नजर आएगा खेल का वही जुनून

इन दिनों दुनियाभर में फीफा फुटबॉल वर्ल्ड कप 2022 (FIFA Football World Cup 2022) की धूम है. कई देशों में फुटबॉल के लिए काफी दीवानी रही है. लोग इस वर्ल्ड कप का बेसब्री से इंतजार करते हैं.

FIFA World Cup 2022: छाया है फीफा का जादू, इस बीच देखिए फुटबॉल पर आधारित ये 5 हिंदी, नजर आएगा खेल का वही जुनून
छाया है फीफा का जादू, इस बीच देखिए फुटबॉल पर आधारित ये 5 हिंदी
नई दिल्ली:

इन दिनों दुनियाभर में फीफा फुटबॉल वर्ल्ड कप 2022 (FIFA Football World Cup 2022) की धूम है. कई देशों में फुटबॉल के लिए काफी दीवानी रही है. लोग इस वर्ल्ड कप का बेसब्री से इंतजार करते हैं. भारत की ओर से भले की कोई भी फुटबॉल टीम वर्ल्ड कप का हिस्सा न रहती हो, लेकिन इस खेल पर बॉलीवुड में कई फिल्में बन चुकी हैं. फुटबॉल पर बनी फिल्मों ने भारत में न केवल सुर्खियां बटोरी हैं, बल्कि काफी प्यार भी मिला है. फीफा फुटबॉल वर्ल्ड कप 2022 के मौके पर आज हम आपको बॉलीवुड की उन फिल्मों से रूबरू करवाते हैं, जो फुटबॉल पर आधारित हैं. 

फिल्म- हिप हिप हुर्रे
यह फिल्म साल 1984 में रिलीज हुई थी, जिसका निर्देशन प्रकाश झा ने किया था. यह एक कंप्यूटर इंजीनियर की कहानी है जो एक स्कूल में खेल प्रशिक्षक के रूप में एक अस्थायी नौकरी करता है और स्कूल को एक फुटबॉल मैच में ऐतिहासिक जीत की ओर ले जाता है.

फिल्म - द गोल
इस फिल्म में अभिनेता इरफान खान मुख्य भूमिका में हैं. यह उनकी अवॉर्ड विनिंग फिल्मों में से एक है. फिल्म द गोल की कहानी एक ऐसे कोच की है जो मोहल्ले के बच्चों की फुटबॉल टीम को कोचिंग देता है. यह फिल्म साल 1999 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. 

फिल्म- धन धना धन गोल
जॉन अब्राहम, बिपाशा बसु के साथ 'धन धना धन गोल' मुख्य रूप से यूके में एक फुटबॉल प्रेमी दक्षिण एशियाई समुदाय की कहानी है, जो वहां के लोगें को फुटबॉल में मात देने के लिए संघर्ष करती है. यह फिल्म साल 2007 में रिलीज हुई थी. 

फिल्म- मैदान
वर्ष 1950 से 1963 तक इंडियन नेशनल फुटबॉल टीम के मैनेजर और कोच रहे सैयद अब्दुल रहीम की स्टोरी भी बड़े पर्दे पर नजर आने वाली है, अब्दुल रहीम का रोल फिल्म में अजय देवगन निभा रहे हैं. फिल्म का पोस्टर रिलीज हो चुका है, जिसमें अजय देवगन ग्राउंड में खड़े दिख रहे हैं. लॉकडाउन के कारण फिल्म की रिलीज टलती रही. अजय देवगन के अलावा फिल्म 'मैदान' में गजराज राव और प्रियमणि भी अहम रोल में हैं.

फिल्म- झुंड
फिल्म झुंड 'स्लम सॉकर फाउंडेशन' के संस्थापक और कोच विजय बरसे की संघर्ष भरी कहानी पर आधारित है. फिल्म में अमिताभ बच्चन विजय बरसे के किरदार में नजर आए. फिल्म 'झुंड' को दर्शकों और समीक्षकों का काफी प्यार मिला है. फिल्म झुंड इस साल सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com