विज्ञापन
This Article is From Dec 05, 2017

फराह खान ने बिना नाम लिए कपिल को लगाई लताड़, कहा- असभ्य होते हैं ऐसे लोग

हमेशा कूल रहने वाली बॉलीवुड की फिल्ममेकर फराह खान हाल ही एक कॉमेडियन कपिल शर्मा पर गुस्से से एक ट्विट किया है.

फराह खान ने बिना नाम लिए कपिल को लगाई लताड़, कहा- असभ्य होते हैं ऐसे लोग
कपिल शर्मा और फराह खान (फाइल फोटो)
  • व्हाट्सएप पर इनवाइट करने पर भड़कीं फराह
  • फराह ने बिना नाम लिए कपिल को लगाई फटकार
  • ट्विटर पर जमकर बरसीं फराह खान
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली: हमेशा कूल रहने वाली बॉलीवुड की फिल्ममेकर फराह खान हाल ही एक कॉमेडियन कपिल शर्मा पर गुस्से से एक ट्विट किया है. कपिल शर्मा ने अपनी फिल्म फिरंगी के फिल्म स्क्रीनिंग पर फराह को व्हाट्सएप के जरिए मैसेज करके इनवाइट किया था. जिस पर फराह को अच्छा नहीं लगा और उन्होंने कपिल को 'असभ्य' बोलते हुए ट्विटर पर जमकर खबर ली.

पढ़ें: अमिताभ बच्‍चन और फराह खान साथ-साथ... नहीं नहीं यह तो कोई और है

फराह ने ट्विट करते हुए लिखा कि प्रिय असभ्य लोग, अगर आप प्रीमियर/प्रीव्यू/पार्टी में इनवाइट करते है तो मुझे व्हाट्सऐप पर 'जनता इनवाइट' मत भेजें. आप मुझ पर कोई अहसान नहीं कर रहे. कम से कम एक पर्सनल कॉल तो कर ही सकते हैं. अगर आपके पास इसके लिए समय नहीं है तो आपको कैसे लगा कि मेरे पास आपके लिए तैयार होकर आने का समय होगा?
VIDEO: शाहरुख़ ने किया हैप्पी न्यू ईयर का प्रमोशन


फिलहाल फराह ने अपने ट्वीट में किसी का नाम नहीं लिखा लेकिन उनका इशारा कपिल शर्मा के तरफ ही था. ऐसा इसलिए क्योंकि फराह ने यह ट्वीट 30 नवंबर को किया था और इसी दिन कपिल की फिल्म फिरंगी का प्रीमियर था. जबकि इसमें बॉलीवुड का कोई भी बड़ी हस्ती शामिल होने नहीं पहुंची.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com