विज्ञापन

एड शीरन ने बजाया सितार तो सोशल मीडिया यूजर्स ने बना दिया पंडित, नया नाम रखा पंडित एड शीरनकर

ब्रिटिश म्यूजीशियन ने 30 जनवरी को पुणे में एक शानदार परफॉर्मेंस के साथ अपने भारत दौरे की शुरुआत की. एड 15 फरवरी को दिल्ली-एनसीआर में एक परफॉर्मेंस के साथ अपने दौरे को खत्म करेंगे.

एड शीरन ने बजाया सितार तो सोशल मीडिया यूजर्स ने बना दिया पंडित, नया नाम रखा पंडित एड शीरनकर
एड शीरन बजाना सीख रहे हैं सितार
नई दिल्ली:

गायक एड शीरन, जो इस समय अपने  Mathematics tour के लिए भारत में हैं ने पहली बार सितार बजाते हुए अपना एक वीडियो शेयर किया है. शुक्रवार (7 फरवरी) को इंस्टाग्राम पर एड ने सितार बजाना सीखते हुए क्लिप पोस्ट की. एड ने सितार पर अपना 2017 का हिट गाना शेप ऑफ यू बजाया. सितार वादक मेघा रावत ने उन्हें गाइड किया. दोनों ने गाना भी गाया. क्लिप में एड अपने पैरों को मोड़कर बैठे थे जबकि मेघा उनके बगल में बैठी थीं. उन्होंने काले रंग की टी-शर्ट और ऑलिव ग्रीन रंग की पैंट पहनी हुई थी. क्लिप शेयर करते हुए एड ने लिखा, "आज पहली बार सितार बजाया, एक बेहतरीन टीचर @megharawoot थीं."

फैंस बोले 'पंडित एड शीरनकर'

पोस्ट पर रिएक्ट करते हुए एक फैन ने कहा, "अब से आप पंडित एड शीरनकर के नाम से जाने जाएंगे!" एक कमेंट में लिखा था, "क्लब प्यार पाने की सबसे अच्छी जगह नहीं है, दरबार वह जगह है जहां मैं जाता हूं!" एक कमेंट था, "एड जिस भी देश में जाते हैं, वहां की संस्कृतियों से जुड़ने के लिए हर खाली पल का फायदा उठाते हैं, जैसा कि उन्होंने एक बार कहा था, अनोखा!!!"

"अब खेल खत्म हो गया है, क्योंकि वह एक नए म्यूजिक इंस्ट्रुमेंट के साथ आ रहे हैं. यह लड़का एक नया इंस्ट्रुमेंट सीख रहा है और उसे तोड़-मरोड़ कर पेश कर रहा है." एक इंस्टाग्राम यूजर ने कहा. एक ने कमेंट किया, "शानदार! यह खुशी लेकर आता है. स्टूडियो वर्शन की जरूरत है!" 

एड के भारत टूर के बारे में

एड ने बुधवार को चेन्नई में म्यूजिक के उस्ताद एआर रहमान के साथ परफॉर्मेंस दी. दोनों ने ना केवल फैन्स से बातचीत की बल्कि एड के शेप ऑफ यू और रहमान के उर्वसी का रीमिक्स भी गाया. अपनी परफॉर्मेंस के बाद एड ने इंस्टाग्राम पर रहमान के साथ मंच शेयर करने के "सम्मान" के लिए आभार व्यक्त किया. "क्या सम्मान है @arrahman," उन्होंने पोस्ट को कैप्शन दिया.

ब्रिटिश म्यूजीशियन ने 30 जनवरी को पुणे में एक शानदार परफॉर्मेंस के साथ अपने भारत दौरे की शुरुआत की. द आर्चीज के लिए मशहूर सिंगर-एक्टर डॉट ने एड के द मैथमेटिक्स दौरे के भारत फेज की शुरुआत की. एड 15 फरवरी को दिल्ली-एनसीआर में एक परफॉर्मेंस के साथ अपने दौरे को खत्म करेंगे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com