![Ed Sheeran: सड़क पर परफॉर्म कर रहा था इंटरनेशनल सिंगर, पुलिस ने आकर बंद कर दिया माइक Ed Sheeran: सड़क पर परफॉर्म कर रहा था इंटरनेशनल सिंगर, पुलिस ने आकर बंद कर दिया माइक](https://c.ndtvimg.com/2025-02/l094im0g_ed-sheeran_625x300_10_February_25.jpg?im=FaceCrop,algorithm=dnn,width=773,height=435)
वैश्विक पॉप सनसनी एड शीरन को हाल ही में बेंगलुरु पुलिस के साथ उस समय परेशानी का सामना करना पड़ा, जब पुलिस ने उनके अचानक आयोजित किए गए स्ट्रीट परफॉरमेंस को बीच में ही रोक दिया. पुलिस ने दावा किया कि उन्हें प्रदर्शन के लिए पूर्व अनुमति नहीं मिलने के कारण हस्तक्षेप करना पड़ा. इस घटना पर अब एड शीरन ने टिप्पणी की जिसमें कहा गया कि प्रदर्शन के लिए आवश्यक अनुमति थी.
इंस्टाग्राम के स्टोरीज सेक्शन में उन्होंने लिखा, "हमें परफॉर्म करने की अनुमति थी, इसलिए हम उसी जगह पर परफॉर्म कर रहे थे-यह पहले से ही प्लान किया गया था. हम यूं ही अचानक वहां नहीं पहुंच गए. हालांकि सब ठीक है. आज रात शो में मिलते हैं."
एड शीरन चर्च स्ट्रीट पर एमजी रोड मेट्रो स्टेशन के सामने पहुंचे, जहां पर परफॉर्म करने के लिए दो माइक्रोफोन और एक गिटार रखा गया था. सोशल मीडिया पर प्रसारित एक वीडियो के अनुसार, जैसे ही गायक ने अपने लोकप्रिय ट्रैक 'शेप ऑफ यू' का अनप्लग्ड वर्शन परफॉर्म करना शुरू किया, एक पुलिस अधिकारी आया और उसने स्पीकर को डिस्कनेक्ट कर दिया, जिससे उसका परफॉर्म करना बंद हो गया.
A police officer pulled the plug when Ed Sheeran surprised everyone on Church Street😂😭😭😭 pic.twitter.com/cMIRoLC7Mk
— Naai sekar (@snehaplsstop) February 9, 2025
रिपोर्ट्स की मानें तो पुलिस को गायक के खिलाफ सार्वजनिक उपद्रव की शिकायत भी मिली थी. वीडियो को ऑनलाइन काफी पसंद किया गया. एक रेडिट उपयोगकर्ता ने टिप्पणी करते हुए लिखा, "हाहाहा...केवल भारत में ये हो सकता है'. दूसरे ने लिखा, "यह बहुत शर्मनाक है."
जहां कुछ लोगों ने गायक को रोकने के लिए पुलिस की आलोचना की, वहीं अन्य ने तर्क दिया कि वह बस अपना काम कर रहे थे. एड शीरन ने 9 फरवरी को बेंगलुरु के नाईस ग्राउंड्स में एक कॉन्सर्ट की. यह पहली बार था जब एड शीरन ने बेंगलुरु में परफॉर्म किया. बेंगलुरु के बाद, शीरन 12 फरवरी को शिलांग के जेएन स्टेडियम में परफॉर्म करेंगे. उनका अंतिम पड़ाव 15 फरवरी को गुरुग्राम के लीजर वैली ग्राउंड्स में होगा.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं