विज्ञापन
This Article is From Nov 02, 2023

डंकी का वीडियो देख लाजवाब हुए फैन्स, पहली झलक देखकर ही बता दिया- मास्टरपीस

Dunki Twitter Reaction: शाहरुख खान ने इस साल के अपने तीसरे धमाके की तैयारी कर ली है. पठान और जवान के बाद डंकी किंग खान का तीसरा धमाका है. शाहरुख खान ने अपने 58वें बर्थडे पर डंकी का ड्रॉप वन वीडियो रिलीज किया है

डंकी का वीडियो देख लाजवाब हुए फैन्स, पहली झलक देखकर ही बता दिया- मास्टरपीस
Dunki Twitter Reaction: डंकी का वीडियो देख लाजवाब हुए फैन्स
नई दिल्ली:

शाहरुख खान ने इस साल के अपने तीसरे धमाके की तैयारी कर ली है. पठान और जवान के बाद डंकी किंग खान का तीसरा धमाका है. शाहरुख खान ने अपने 58वें बर्थडे पर डंकी का ड्रॉप वन वीडियो रिलीज किया है, जिसे फैंस फिल्म की पहला टीजर भी बोल रहे हैं. डंकी के ड्रॉप वन वीडियो में शाहरुख खान बिल्कुल अलग अंदाज में नजर आए हैं. इस बार वह पर्दे पर एक्शन कम कॉमेडी करते ज्यादा दिखाई देने वाले हैं. डंकी ड्रॉप वन वीडियो में बाकी सभी कलाकारों की भी झलक देखने को मिली है. 

फिल्म के वीडियो को देखने के बाद शाहरुख खान के फैंस सहित डंकी के दर्शक सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. यहां पढ़ें डंकी ड्रॉप वन वीडियो देखने के बाद सोशल मीडिया रिएक्शन:-

डंकी में एक अनोखी कहानी की देखने को मिलेगी है. फिल्म में प्रेरक, प्यार और दोस्ती की शानदार कहानी नजर आने वाली है, जो सभी को एक साथ लाती है. डंकी ड्रॉप वन वीडियो आपको बोमन ईरानी, तापसी पन्नू, विक्की कौशल, विक्रम कोचर, अनिल ग्रोवर और शाहरुख खान सहित असाधारण टैलेंटेड ग्रुप की ओर से निभाए गए रंगीन किरदारों के साथ एक रोलर कोस्टर सवारी देखने को मिलेगी. आपको बता दें कि डंकी 22 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com