आयुष्मान खुराना की बहुचर्चित फिल्म ड्रीम गर्ल का सीक्वल जल्द सिनेमाघरों में रिलीज होने वाला है. मंगलवार को फिल्म का ड्रीम गर्ल 2 का ट्रेलर रिलीज हुआ था. जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया है. ट्रेलर देखकर कहा जा सकता है कि इस बार फिल्म में आयुष्मान खुराना आवाज से नहीं बल्कि असल में पूजा का रोल करते दिखाई देंगे. जो अपने पिता के कर्ज को खत्म करने के लिए शादी तक करने को मजबूर हो जाते हैं. सोशल मीडिया पर ड्रीम गर्ल 2 का ट्रेलर रिलीज होते ही जमकर वायरल हो रहा है. कई सोशल मीडिया यूजर्स ट्रेलर को खूब पसंद कर रहे हैं.
साथ ही कमेंट कर ड्रीम गर्ल 2 की तारीफ भी कर रहे हैं. एक फैन ने ट्रेलर की तारीफ करते हुए लिखा, 'ड्रीम गर्ल 2 इस साल की साइलेंट ब्लॉकबस्टर होगी, दर्शक हमेशा ऐसी फिल्मों के लिए तरसते हैं. मेरे शब्दों पर गौर करें, तो यह फिल्म निश्चित रूप से जवान की ओपनिंग में खलल डालेगी.' एक और शख्स ने आयुष्मान खुराना की फिल्म का ट्रेलर देखकर ट्विटर पर पोस्ट किया, 'यकीन नहीं हो रहा कि मैं ऐसा कह रहा हूं, लेकिन एक लड़की के रूप में आयुष्मान वाकई बहुत सुंदर दिखते हैं, ड्रीम गर्ल 2 मजेदार लग रही है.'
can't believe i'm saying this but ayushman really looks pretty as a girl. dream girl 2 looks fun.
— desiburgerbacha (@shortiekiddo28) August 1, 2023
[ #DreamGirl2 ] pic.twitter.com/ZcyNR9LpPa
Dream girl 2 will be silent blockbuster of this year, audience always crave for this kind of movies. Mark my words If WOM is strong then this movie will definitely dent Jawan opening.#DreamGirl2
— sahil (@sb__07) August 1, 2023
इनके अलावा और भी कई सोशल मीडिया यूजर्स ने कमेंट किए हैं. ड्रीम गर्ल 2 ट्रेलर ने आते ही अपनी जबरदस्त कॉमेडी और स्टार-स्टडेड कलाकारों के साथ प्रशंसकों को हंसा-हंसा कर लोटपोट कर दिया है. यह फिल्म आयुष्मान खुराना और अनन्या पांडे की जोशीले जोड़ी को एक साथ लाती है, जिनकी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री यकीनन स्क्रीन्स पर जादू करेगी. ट्रेलर में गुदगुदाने वाले डायलॉग्स हैं और मुख्य जोड़ी के बीच मजेदार दोस्ती को भी दिखाया गया है. हंसी से भरपूर इस सफऱ में उनके साथ परेश रावल, असरानी, अन्नू कपूर, अभिषेक बनर्जी, मनजोत सिंह, राजपाल यादव, मनोज जोशी, सीमा पाहवा और विजय राज सहित प्रतिभाशाली अभिनेताओं की एक टुकड़ी शामिल है.
रेखा से पैपराजी ने सोलो पोज देने के लिए कहा, तो मिला ये जवाब
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं