विज्ञापन
This Article is From Jun 23, 2023

टैल्कम पाउडर से लेकर नहाने के साबुन तक, 1980 के दशक के दूरदर्शन के ये 6 विज्ञापन जिन्हें देख कहेंगे- अरे यार क्या दिन थे वो

80 के दौर के विज्ञापनों में जो मासूमियत और घरेलू अंदाज था. शालीनता में लिपटे ये विज्ञापन हमारे घर के अपने ही लगते थे. जो लोग अस्सी के दशक में पैदा हुए हैं वो इन विज्ञापनों की फीलिंग को समझ सकते हैं.

टैल्कम पाउडर से लेकर नहाने के साबुन तक, 1980 के दशक के दूरदर्शन के ये 6 विज्ञापन जिन्हें देख कहेंगे- अरे यार क्या दिन थे वो
अस्सी के दशक में कुछ ऐसे होते थे टीवी एड, इनको देखकर फिर से हो जाएगा प्यार
नई दिल्ली:

हमारी नई जनरेशन मोबाइल युग में पैदा हुई है और टीवी हमारे लिविंग रूम से बेडरूम का हिस्सा बन चुका है. टीवी पर आप तरह तरह के विज्ञापन जरूर देखते होंगे. नए जमाने के विज्ञापन तेज तर्रार और आधुनिकता से भरे हैं. लेकिन अस्सी के दशक के टीवी के विज्ञापन हमारी घरेलू दुनिया का आइना हुआ करते थे. यूं कहें कि अस्सी का दशक टीवी इंडस्ट्री के लिए एक यादगार दशक था. उस दौर के विज्ञापनों में मासूमियत और घरेलू अंदाज था. शालीनता में लिपटे ये विज्ञापन हमारे घर के अपने ही लगते थे. जो लोग अस्सी के दशक में पैदा हुए हैं वो इन विज्ञापनों की फीलिंग को समझ सकते हैं. तो चलिए एक बार फिर आपको लिए चलते हैं 80 के उस दौर में जब दूरदर्शन पर आने वाले विज्ञापन बिल्कुल अपने से लगते थे.

एड की दुनिया में घर- संसार

उस दौर के विज्ञापनों के हर मोमेंट से आप खुद को रिलेट कर सकते हैं. दुल्हन की विदाई होगी तो उसे क्या तोहफा मिलेगा. छुट्टी के दिन पिता और बेटा एक साथ खेल रहे हैं तो फिर आगे दिन कैसे इंजॉय करेंगे. हर विज्ञापन में परिवार और अपनेपन की झलक हुआ करती थी. साबुन के एड भी ऐसे हुआ करते थे जिसे देखते हुए नजरें चुराने की जरूरत नहीं पड़ती थी. ये सारे विज्ञापन फैमिली शो का परफेक्ट एग्जाम्पल हैं. फैमिली शो यानी एक ऐसा शो जिसे घर में माता पिता, पति पत्नी और बच्चे साथ में बैठकर देख सकें. किसी को भी चैनल चेंज करने या नजरें फेरने की जरूरत ही न पड़े. ऐसे ही विज्ञापन से भरपूर है यूट्यूब पर वायरल हो रही अस्सी के दशक की एड फिल्मों का ये वीडियो. 

ऐसे होते थे साबुन-पाउडर के ऐड
इन एड्स में न सिर्फ परिवार के इमोशन्स भरपूर होते थे बल्कि हल्की फुल्की और चेहरे पर मुस्कान ले आते थे. आज के दौर में जब साबुन का एड बनता है तो बाथ टब में बैठकर नहाती हसीना से लेकर स्विमिंग पूल में टू पीस पहन कर उतरी हुई मॉडल्स तक नजर आती है. जबकि उस दौर में साबुन और पाउडर के एड भी सलीके से ही बनते थे. पाउडर के एड में मुनमुन सेन इसी तरह पूरे ग्रेस में दिख रही हैं. एक साबुन के एड में मॉडल चेहरे पर साबुन लगाती दिखाई दे रही है. इस तरह फैमिली इमोशन्स का ध्यान रखते हुए ये विज्ञापन क्रिएट  होते थे.

मंदिर जाने के लिए ट्रोल होने पर सारा: "मैं दर्शन करना जारी रखूंगी"

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com