विज्ञापन
Story ProgressBack

दिलजीत दोसांझ एक पोस्ट की वजह से हो गए थे परेशान, फैली ऐसी अफवाह कि करना पड़ गया वो काम

दिलजीत का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह प्लेन खरीदने का किस्सा सुनाते हुए नजर आ रहे हैं.

Read Time: 2 mins
दिलजीत दोसांझ एक पोस्ट की वजह से हो गए थे परेशान, फैली ऐसी अफवाह कि करना पड़ गया वो काम
एक पोस्ट की वजह से दिलजीत दोसांझ हो गए थे परेशान
नई दिल्ली:

पंजाबी एक्टर-सिंगर दिलजीत दोसांझ अपनी सिंगिंग के साथ एक्टिंग के लिए भी जाने जाते हैं. एक्टर की हाल ही में फिल्म अमर सिंह चमकीला रिलीज हुई थी. जिसमें उनकी एक्टिंग की खूब तारीफ हो रही है. दिलजीत का अंदाज ही इतना निराला है कि हर कोई उनका फैन हो जाता है. वो अपने इंटरव्यू में भी खुलकर बात करते हैं. उनका ये ही अंदाज फैंस को भा जाता है. दिलजीत ने एक बार प्लेन में बैठे हुए वीडियो शेयर की थी जिसके बाद सब जगह फैल गया था कि उन्होंने प्लेन खरीद लिया है. दिलजीत ने इसके पीछे की स्टोरी का खुद खुलासा किया था.

दिलजीत ने नहीं खरीदा है जेट

अनुपमा चोपड़ा को दिए इंटरव्यू में दिलजीत ने इस बारे में खुलासा किया था. उन्होंने बताया था कि कैसे लोगों को लगने लगा था कि उन्होंने प्लेन खरीद लिया है.

दिलजीत ने कहा- मैं राजस्थान में एक पंजाबी फिल्म की शूटिंग कर रहा था. वहां पर फ्लाइट नहीं जाती थी तो मेरे लिए फ्लाइट करके दी तो मैंने उसमें बैठते हुए डाल दिया न्यू बिगनिंग विद प्राइवेट जेट. मेरी अंग्रेजी भी ठीक थी लेकिन जब मैं राजस्थान उतरा तो न्यूज आ गई दिलजीत ने जहाज ले लिया है. वो दो दिन में इतनी फैल गई कि सबको लगने लगा मैंने जहाज ले लिया है. अब मैं सोच रहा किसे बताऊं मैंने नहीं लिया. लोगों को लगेगा इसने पीआर करने के लिए जानबूझकर ऐसा किया. फिर मैं चुप रहा.

कितने का आता है जहाज

दिलजीत ने आगे कहा- इतना सब होने के बाद मैंने जहाज वालों से पूछा कि ये आता कितने का है. उन्होंने मुझे बताया कि ये इतना महंगा नहीं आता है. आपको बस एक बार पैसा खर्च करना होता है. प्लेन खरीदकर कंपनी वालों को दे देना होता है. वो इसे इस्तेमाल करते रहते हैं और जब आपको जरूरत होती है तो आ जाते हैं और उसके लिए आपको पैसे भी नहीं देने पड़ते हैं. मुझे लगा इतना हल्ला हो गया कभी लाइफ में खरीदना पड़ जाए तो पता होना चाहिए.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
बुजुर्ग जोड़े ने इस अंदाज में गाया लता-मुकेश का गाना कर दिया हैरान, लगाए ऐसे सुर सोचना भी मुश्किल, लोग बोले- इस टैलेंट को मौका दो
दिलजीत दोसांझ एक पोस्ट की वजह से हो गए थे परेशान, फैली ऐसी अफवाह कि करना पड़ गया वो काम
एयरपोर्ट पर साउथ सुपरस्टार नागार्जुन की सिक्योरिटी ने फैन के साथ किया दुर्व्यवहार, एक्टर ने मांगी माफी, देखें वायरल वीडियो 
Next Article
एयरपोर्ट पर साउथ सुपरस्टार नागार्जुन की सिक्योरिटी ने फैन के साथ किया दुर्व्यवहार, एक्टर ने मांगी माफी, देखें वायरल वीडियो 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;