विज्ञापन
This Article is From May 02, 2021

दिलीप कुमार हुए अस्पताल में भर्ती, पत्नी सायरा बानो ने दी जानकारी

दिलीप कुमार (Dilip Kumar) को नियमित स्वास्थ्य जांच के लिए एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उन्हें रविवार को ही छुट्टी दे दी जाएगी.

दिलीप कुमार हुए अस्पताल में भर्ती, पत्नी सायरा बानो ने दी जानकारी
दिलीप कुमार (Dilip Kumar)
नई दिल्ली:

बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर दिलीप कुमार (Dilip Kumar) को नियमित स्वास्थ्य जांच के लिए एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उन्हें रविवार को ही छुट्टी दे दी जाएगी. उनकी पत्नी और अनुभवी अभिनेत्री सायरा बानो (Saira Banu) ने रविवार को यह जानकार दी. उन्होंने बताया कि 98 वर्षीय अभिनेता को शुक्रवार दोपहर को उपनगर खार में स्थित हिंदुजा अस्पताल में भर्ती कराया गया.

सायरा बानो (Saira Banu) ने बताया, "डॉक्टरों की टीम ने सभी जांच की और साहब (कुमार) ठीक हैं. उन्हें आज अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी. हमें आपकी दुआओं की जरूरत है." अभिनेता के पारिवारिक मित्र फैसल फारूकी ने बताया कि कुमार को नियमित स्वास्थ्य जांच के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.

फारूकी ने बताया, "उन्हें नियमित जांच के लिए भर्ती कराया गया। घबराने की कोई बात नहीं है. यह नियमित जांच है जो उनकी उम्र के कारण समय-समय पर करनी पड़ती है. वह ठीक हैं."
पिछले साल दिलीप कुमार के दो छोटे भाइयों असलम खान (88) और एहसान खान (90) का कोविड-19 के कारण निधन हो गया था.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: