
- इस एक्ट्रेस को सलमान खान के साथ 'सनम बेवफा' में कास्ट किया गया था
- 'सनम बेवफा' एक बड़ी हिट थी
- पिता ने कॉन्ट्रेक्ट की शर्तों पर आपत्ति जताई थी
- 17 साल बाद दोनों एक्टर फिर से 'गॉड तुस्सी ग्रेट हो' में मिले
सिनेमा की दुनिया में कब क्या हो जाए कोई नहीं जानता. ऐसा ही कुछ इस एक्ट्रेस के साथ भी हुआ. एक समय इस एक्ट्रेस को सलमान खान (Salman Khan Actress) के साथ काम करने का मौका मिला. लेकिन कुछ वजहों के चलते वह फिल्म से अलग हो गईं. लेकिन फिर तकदीर ने करवट ली और उन्हें सलमान खान के साथ काम करने का मौका मिला. लेकिन इस बार वह उनकी हीरोइन नहीं बल्कि उनकी बहन के रोल में नजर आईं. जानते हैं इस एक्ट्रेस का नाम. अगर नहीं तो लीजिए हम बताते हैं.
ये एक्ट्रेस रुखसार रहमान (Rukhsar Rehman) है. जिनका इरादा आदित्य पंचोली के साथ फिल्म में डेब्यू करने का नहीं था, जैसा कि आम तौर पर माना जाता है. उन्हें पहला ब्रेक 'सनम बेवफा (1991)' में मिला, जो उस समय एक बड़ा प्रोजेक्ट थी, जिसमें उन्हें सलमान खान के साथ कास्ट किया गया था. सनम बेवफा एक ब्लॉकबस्टर बन गई और सलमान की रोमांटिक हीरो की इमेज और मजबूत हुई. लेकिन फिल्म के साथ रुखसार का सफर शुरू होने से पहले ही खत्म हो गया था. कई सीन शूट करने के बावजूद, वह अंतिम कट में जगह नहीं बना पाईं, यह फैसला केवल उनका नहीं था.
रुखसार ने खुलकर बताया था, 'फिल्म में किरदार का नाम रुखसार था. यह मेरी पहली फिल्म थी. लेकिन विडंबना यह है कि मैं अंत में इसका हिस्सा नहीं थी. मेरे पिता को कॉन्ट्रेक्ट की शर्तों को लेकर संदेह था. उन्हें लगा कि वे ठीक नहीं हैं और उन्होंने जोर देकर कहा कि किसी को भी ऐसी शर्तों पर सहमत नहीं होना चाहिए. इसलिए, हमने इस प्रोजेक्ट से खुद को अलग कर लिया. अगर मुझे किसी एक चीज का अफसोस है, तो वह है उन खूबसूरत गानों को मिस करना. सनम बेवफा का संगीत समय से परे था. लेकिन वह अध्याय अब बंद हो चुका है.
लेकिन तकदीर चाहती थी कि सलमान खान और रुखसार एक साथ फिल्म में नजर आएं. 17 साल बाद दोनों एक बार फिर 'गॉड तुस्सी ग्रेट हो (2008)' के सेट पर मिले. रुखसार ने बताया, 'मैं फिल्म में उनकी बहन का रोल कर रही थी. सलमान ने मुझे देखा और मजाक में पूछा, 'तुम्हें क्या हुआ?' वह साफ तौर पर मुझे चिढ़ा रहे थे, और मैं बस उनको सारी चीजें बताने ही वाली थी कि तभी हम दोनों जोर से हंस पड़े.' रुखसार रहमान की बात करें तो वे अनु कपूर के साथ 'उत्तर दा पुत्तर' और राज कुमार संतोषी की आगामी फिल्म 'लाहौर 1947' में दिखाई देंगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं