विज्ञापन
20 days ago

Dhurandhar News Live Updates: बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह की धुरंधर सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. नेशनल अवॉर्ड विनर डायरेक्टर आदित्य धर (उरी) ने फिल्म का निर्देशन किया है. यह फिल्म रणवीर की अब तक की सबसे महत्वाकांक्षी परियोजनाओं में से एक मानी जा रही है. ‘धुरंधर' हाई-ऑक्टेन एक्शन थ्रिलर है जिसमें रणवीर सिंह एक ऐसे किरदार में नजर आएंगे जो उनकी अब तक की इमेज को पूरी तरह तोड़ता है. शूटिंग के दौरान रणवीर ने करीब 8-10 किलो वजन घटाया और कई महीनों तक कड़ी ट्रेनिंग ली ताकि किरदार में पूरी तरह ढल सकें. इसके साथ ही संजय दत्त, अक्षय खन्ना और अर्जुन रामपाल इस प्रोजेक्ट से जुड़े हैं. रणवीर के फैंस को उम्मीद है कि ‘धुरंधर' उनके करियर की एक और ‘बाजीराव मस्तानी' या ‘पद्मावत' जैसी ब्लॉकबस्टर साबित होगी, जानें NDTV से मिले कितने स्टार. आइए जानते हैं क्या फिल्म को लेकर लेटेस्ट अपडेट...

यह भी पढ़ें: Dhurandhar Review: जानें कैसी है रणवीर सिंह, संजय दत्त और अक्षय खन्ना की धुरंधर- पढ़ें मूवी रिव्यू

धुरंधर लाइव अपडेट्स | Dhurandhar Live Updates

Dhurandhar News Live Updates: धुरंधर में अक्षय खन्ना जीता लोगों का दिल

लोग सिर्फ फिल्ममेकर आदित्य धर और एक्टर रणवीर सिंह की ही तारीफ नहीं कर रहे हैं, धुरंधर से जुड़े हर परफॉर्मर को अलग-अलग तारीफ मिल रही है. ऐसी ही एक तारीफ एक्टर अक्षय खन्ना के लिए थी. हर कोई उनके किरदार को खूब पसंद कर रहा है. 

Dhurandhar News Live Updates: 5000 स्क्रीन पर रिलीज हुई है धुरंधर

धुरंधर रणवीर सिंह की बड़ी फिल्मों में से एक है. उनकी यह फिल्म पूरे भारत में 5000 स्क्रीन पर रिलीज की गई है. जिसके चलते फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन अच्छा होने की उम्मीद है. 

Dhurandhar News Live Updates: रणवीर सिंह धुरंधर के दर्शकों से मिलने जुहू PVR गए

एक्टर रणवीर सिंह धुरंधर देखने वाले दर्शकों से मिलने मुंबई के जुहू में एक PVR थिएटर गए. फिल्म की शुरुआत अच्छी रही है क्योंकि इसने बॉक्स ऑफिस पर पहले ही 10 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है.

Dhurandhar News Live Updates: निगेटिव रिव्यू पर बोले धुरंधर के कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा

निगेटिव रिव्यू पर धुरंधर के कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, यह कितनी शानदार है. मैं बहुत सारे अनावश्यक नकारात्मक रिव्यू पढ़ रहा था, और सच कहूं तो यह बहुत मज़ेदार है. मैं फिल्म के एचओडी में से एक के रूप में वहां मौजूद था. तकनीकी खराबी के कारण उन्हें कलाकारों और क्रू की स्क्रीनिंग भी कैंसिल करनी पड़ी. क्या लोग हैं... किसी ने फिल्म देखी भी नहीं, लेकिन नेगेटिविटी के लिए तैयार हैं. हाहा. फाड़ देगी बॉक्स ऑफिस! जादू का इंतजार नहीं कर सकता.

Dhurandhar News Live Updates: धुरंधर 2 का सलमान खान और अजय देवगन की फिल्म से होगा मुकाबला

धुरंधर 2 अगले साल 19 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. दिलचस्प बात यह है कि इस तारीख पर बॉक्स ऑफिस पर तगड़ा मुकाबला होने वाला है. क्योंकि एक साथ कई बड़ी फिल्में लाइन में हैं. जिसमें यश की टॉक्सिक, अजय देवगन की धमाल 4, अदिवि सेश–मृणाल ठाकुर की डाकू, और सलमान खान की बैटल ऑफ गलवान शामिल हैं.

Dhurandhar News Live Updates: धुरंधर देखने के बाद एक्स पर लोगों ने दिया रिएक्शन

धुरंधर के रिलीज के कुछ घंटों बाद ही एक्स (ट्विटर) पर दर्शकों की पहली प्रतिक्रियाएं आने लगीं. ज्यादातर लोग लिख रहे हैं – “रणवीर सिंह तो कमाल कर गए”, “फुल पैसे वसूल मूवी”, “थिएटर में तालियां बज रही हैं”. कई यूजर्स ने इसे अब तक की सबसे दमदार एक्शन फिल्म बताया है.

Dhurandhar News Live Updates: धुरंधर के अगले पार्ट का हुआ ऐलान

धुरंधर की रिलीज के साथ ही मेकर्स ने फिल्म के अंत में खुलासा कर दिया है कि फिल्म का अगला पार्ट 19 मार्च 2026 में आएगा, जिसका नाम रिवेंज होगा. 

Dhurandhar News Live Updates: इस ओटीटी प्लैटफॉर्म पर आ सकती है धुरंधर

धुरंधर रिलीज हो चुकी है, जिसके चलते फिल्म की शुरूआत में दिखाया गया कि रणवीर सिंह की फिल्म का ओटीटी पार्टनर नेटफ्लिक्स है. इसके चलते कहा जा सकता है कि थियेटर रिलीज के बाद ओटीटी पर नेटफ्लिक्स पर धुरंधर स्ट्रीम होगी.

Dhurandhar Review Live Updates: धुरंधर में 26/11 को विस्तार से है दिखाया

26/11 मुंबई अटैक को फिल्म में विस्तार से कवर किया गया है. फिल्म में आतंकवादियों के ओरिजनल रिकॉर्डिंग भी सुनाई गई है. 

Dhurandhar Review Live Updates: धुरंधर में संजय दत्त की धमाकेदार एंट्री

संजय दत्त की एंट्री में एक्शन और कॉमेडी दोनों है. फिल्म में पुराने गानों का खूब इस्तेमाल हुआ है. 

Dhurandhar Review Live Updates: मेजर इकबाल के रोल में हैं अर्जुन रामपाल

फिल्म थोड़ी स्लो है. फिल्म में जो कैरेक्टर पाकिस्तान के दिखाए गए हैं, वो सब रियल लाइफ से हैं. सीन खींचे हुए से लगते हैं. अर्जुन रामपाल को मेजर इकबाल के रोल में दिखाया गया है. जबकि रणवीर सिंह रहमान डकैत की गैंग में शामिल होकर मिशन को अंजाम देने जाता है.  

Dhurandhar Review Live Updates: धुरंधर में इस किरदार में हैं अक्षय खन्ना

रणवीर सिंह रहमान डकैत की गैंग में जाने के लिए चाल चलता है और सफल भी होती है. रहमान का रोल अक्षय खन्ना ने किया है. 

Dhurandhar Review Live Updates: रणवीर सिंह की एक्टिंग है दमदार

 पाकिस्तान के ईयारी टाउन में रणवीर सिंह एक साल से जूस की दुकान में काम कर रहे हैं. रणवीर ऑनस्क्रीन और ऑफ स्क्रीन एकदम अलग हैं. धुरंधर में उनकी एक्टिंग इसका सबूत है. उन्होंने हमजा का किरदार शिद्दत से निभाया है और एक्सप्रेशन भी परफेक्ट हैं.

Dhurandhar Review Live Updates: रणवीर सिंह की होती है धमाकेदार एंट्री

2004 में ऑपरेशन धुरंधर शुरू होता है, जिसके साथ ही रणवीर सिंह की धुआंधार एंट्री देखने को मिलती है.

Dhurandhar Review Live Updates: दूसरे सीन में दिखाया गया है भारतीय संसद पर हमला

आदित्य धर द्वारा निर्देशित धुरंधर के दूसरे सीन में भारतीय संसद पर आतंकी हमले को दिखाया गया है, जो 13 दिसंबर 2001 में हुआ था.

Dhurandhar Review Live Updates: कांधार प्लेन हाइजैक से शुरू होती है धुरंधर की कहानी

रणवीर सिंह की धुरंधर की कहानी 30 दिसंबर 1999 से शुरू होती हैं. जब कांधार प्लेन हाइजैक हुआ था. 

Dhurandhar x Live Updates: एक्स यूजर ने बताया- ट्विस्ट के साथ है धुरंधर का क्लाइमेक्स

एक फैन ने एक्स पर धुरंधर का रिव्यू देते हुआ लिखा, “आप पहले फ्रेम से ही अपनी सीट से चिपके रहते हैं. संजय दत्त को छोड़कर सभी एक्टर्स ने अच्छा काम किया. 2 घंटे से ज्यादा का बिल्ड-अप, फिर एक सरप्राइज ट्विस्ट के साथ एक क्लाइमैक्स जबरदस्त है. रणवीर सिंह का कमबैक जबरदस्त है और आदित्य धर ने फिर साबित किया कि प्रमोशन की जरूरत नहीं है, वह आदमी एक ब्रांड है.”

Dhurandhar Review Live Updates: धुरंधर का सोशल मीडिया रिव्यू

एक फैन ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर धुरंधर का रिव्यू शेयर करते हुए लिखा, “बैंग ऑन. अभी तक ध्यान खींचने वाली एडिटिंग, क्लासिक गाने, ग्रेट कैरेक्टर्स, क्रेजी बैकग्राउंड. अभी तक फिल्म पूरा पैकेज है. हालांकि देखना है कि मेकर्स इस मोमेंटम को बरकरार रख पाते हैं या नहीं. ”

Dhurandhar News Live Updates: धुरंधर फर्स्ट डे बॉक्स ऑफिस प्रेडिक्शन

फिल्म ट्रेड एक्सपर्ट कोमल नाहटा के अनुमान के मुताबिक फिल्म का पहले दिन का कलेक्शन 20-21 करो़ड़ के बीच रह सकता है. इस तरह फिल्म का ये कलेक्शन तो अच्छा है लेकिन अब इसके लिए वर्ड ऑफ माउथ काफी मायने रखेगा.

Dhurandhar News Live Updates: कितनी लंबी है रणवीर सिंह की धुरंधर?

रणवीर सिंह की फिल्म धुरंधर की बात करें तो इसकी ड्युरेशन 214 मिनट यानी 3 घंटे 34 मिनट है. यही नहीं, फिल्म को 'ए' सर्टिफिकेट मिला है. फिल्म में रणवीर सिंह के अलावा सारा अर्जुन, संजय दत्त, अर्जुन रामपाल और अक्षय खन्ना भी मुख्य किरदारों में हैं.

Dhurandhar News Live Updates: कितना है धुरंधर का बजट?

रणवीर सिंह की धुरंधर सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. ये रणवीर सिंह की अब तक की सबसे ज्यादा एक्शन वाली फिल्म बताई जा रही है. 'धुरंधर' के बजट की बात करें तो इसकी प्रोडक्शन कॉस्ट 250 करोड़ रुपये है जबकि मार्केटिंग और प्रमोशन पर 30 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं. 

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com