विज्ञापन
This Article is From Jan 06, 2024

धूम एक्टर उदय चोपड़ा ने इस पॉपुलर एक्ट्रेस से तोड़ी थी शादी, अब खुद ही 10 साल से फिल्मों से हैं गायब

रानी मुखर्जी के देवर यानी बॉलीवुड एक्‍टर उदय चोपड़ा आज यानी 5 जनवरी को 50 साल के हो गए हैं. हालांकि उनके फिल्‍मों की शुरुआत काफी अच्‍छी रही, लेकिन आज पिछले 8 साल से वे एक भी फिल्‍मों में नजर नही आए हैं.

धूम एक्टर उदय चोपड़ा ने इस पॉपुलर एक्ट्रेस से तोड़ी थी शादी, अब खुद ही 10 साल से फिल्मों से हैं गायब
फिल्मी दुनिया से दूर हैं उदय चोपड़ा
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्‍टर उदय चोपड़ा (Uday Chopra) ने सुपरहिट फिल्‍म ‘मोहब्‍बतें' से अपने एक्टिंग के करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद उनके हिस्‍से में ‘मेरे यार की शादी है' और ‘धूम' फिल्‍में आईं. उनके चार्मिग कैरेक्‍टर के लोग फैन हो गए. लेकिन इसके बाद उदय के हिस्‍से एक भी सुपर हिट फिल्‍म नहीं आई. इस दौरान उन्‍होंने कुछ इधर उधर काम किया, लेकिन लीड रोल वाली फिल्‍में उन्‍हें एक भी नहीं मिली. हालात ऐसे आ गए कि वे डीप डिप्रेशन में चले गए औैर कंट्रोवर्सी तब हुई जब उन्‍होंने एक बार खुदकुशी की बात सोशल मीडिया पर कह दिया.

सोशल मीडिया पर कही थी ये बात

कुछ साल पहले उदय चोपड़ा इतना अधिक डिप्रेशन में चले गए थे कि उन्‍होंने अपने ट्विटर पर एक पोस्ट लिखकर कहा था कि वो ठीक नहीं हैं. उन्‍होंने यह भी लिखा कि लगातार खुद को बेहतर करने की कोशिश कर रहे हैं, फिर भी कामयाब नहीं हो पा रहे. उसके बाद कुछ घंटों के लिए उन्‍होंने अपना ट्विटर अकाउंट डी-एक्टिवेट कर दिया था. फिर उन्होंने लिखा था कि सुसाइड करने का यह एक अच्छा ऑप्शन है और जल्दी ही वे इसे हमेशा के लिए कर सकते हैं. हालांकि, बाद में उन्‍होंने इस पोस्‍ट पर सफाई देते हुए एक नया ट्वीट किया था और लिखा था कि मैं बिल्कुल ठीक हूं, यह सिर्फ एक मजाक था. मेरी चिंता करने के लिए आप सभी का शुक्रिया.

धूम 2 के बाद 7 साल तक नहीं मिली फिल्‍म

साल 2006 में फिल्म 'धूम 2'(Dhoom 2) रिलीज हुई और इसके बाद उदय को करीब 7 साल तक कोई भी फिल्‍म रिलीज नहीं हुई. इस वजह से वे डीप डिप्रेशन में चले गए थे.  हालांकि धूम 3 जो साल 2013 मे रिलीज हुई थी, इसमें वे नजर आए लेकिन इसके बाद उनकी अब तक कोई फिल्‍म रिलीज नहीं हुई.

नरगिस फाखरी के साथ रिलेशनशिप  

उदय चोपड़ा कई सालों तक एक्ट्रेस नरगिस फाखरी के साथ रिलेशनशिप में थे और दोनों के परिवार वाले भी शादी के लिए हां कर दिया था. कहा जाता है कि नरगिस जल्‍द ही शादी की तारीख बताने वाली थीं लेकिन अचानक से उदय ने शादी से इनकार कर दिया था. इस बात का सदमा नरगिस पर भी पड़ा था और वे मुंबई छोड़कर विदेश चली गई थीं.  

क्‍या कर रहे हैं उदय

साल 2012 में उदय चोपड़ा में अपनी कंपनी योमिक शुरू की. इसके अलावा वे यशराज फिल्म्स के मैनेजर भी हैं.  साल 2014 में उन्‍होंने हॉलीवुड के लिए 'ग्रेस ऑफ मोनाको' और 'द लॉन्गेस्ट वीक' फिल्म को प्रोड्यूस किया.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: