विज्ञापन
This Article is From May 30, 2025

धर्मेंद्र ने शेयर की बॉबी देओल और तान्या देओल की शादी की अनदेखी तस्वीरें, 29वीं वेडिंग एनिवर्सरी पर कही ये बात

Dharmendra shared Bobby Deol and his wife Tanya wedding photos: सुपरस्टार धर्मेंद्र ने बॉबी देओल और तान्या देओल की शादी की अनदेखी तस्वीरें शेयर की हैं, जो वायरल हो रही हैं. 

धर्मेंद्र ने शेयर की बॉबी देओल और तान्या देओल की शादी की अनदेखी तस्वीरें, 29वीं वेडिंग एनिवर्सरी पर कही ये बात
धर्मेंद्र ने शेयर की बॉबी देओल की शादी की 29 साल पुरानी फोटो
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल और उनकी पत्नी तान्या की शादी को 29 साल पूरे हो गए हैं. इस मौके पर दिग्गज सुपरस्टार और उनके पिता धर्मेंद्र ने अपने “प्यारे बच्चों” को “जीवन में ढेर सारी खुशियां” की शुभकामनाएं दीं. धर्मेंद्र ने इंस्टाग्राम पर बॉबी और तान्या की 1996 में हुई शादी की दो तस्वीरें शेयर कीं. उन्होंने कैप्शन में लिखा, “मेरे प्यारे बच्चों को शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं. जीवन में ढेर सारी खुशियां मिलें. इस बेहद खास दिन का आनंद लें.” जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि बॉबी और तान्या के बेटे आर्यमन और धरम हैं.

धर्मेंद्र अगली बार ‘इक्कीस' में नज़र आएंगे. यह आने वाली फिल्म भारतीय युद्ध नायक अरुण खेत्रपाल पर आधारित है और 2 अक्टूबर, 2025 को सिनेमाघरों में आएगी. इसके साथ ही भारतीय लेखक श्रीराम राघवन एक युद्ध फिल्म के साथ सिल्वर स्क्रीन पर वापसी कर रहे हैं. श्रीराम राघवन 'एक हसीना थी', 'जॉनी गद्दार' और 'अंधाधुन' जैसी कल्ट-क्लासिक्स के लिए जाने जाते हैं.

'इक्कीस' नामक आगामी फिल्म में दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र, 'पाताल लोक' स्टार जयदीप अहलावत और अगस्त्य नंदा मुख्य भूमिका में हैं, और यह राघवन की भूमिका में भी बदलाव को दर्शाता है क्योंकि वे ज्यादातर थ्रिलर और नॉयर के लिए जाने जाते हैं. 'इक्कीस' बसंतर की लड़ाई की पृष्ठभूमि पर आधारित है जो भारत और पाकिस्तान के बीच 1971 के युद्ध का एक महत्वपूर्ण हिस्सा था. मैडॉक फिल्म्स द्वारा निर्मित 'इक्कीस' 2 अक्टूबर, 2025 को रिलीज़ होने वाली है.

वर्कफ्रेंट की बात करें तो बॉबी, जिन्हें आखिरी बार बॉबी कोली द्वारा निर्देशित तेलुगु फिल्म "डाकू महाराज" में देखा गया था, अगली बार पवन कल्याण की पीरियड एक्शन एंटरटेनर, "हरि हर वीरा मल्लू" में मुगल सम्राट औरंगजेब की भूमिका निभाते हुए दिखाई देंगे. बॉबी के अभिनय पर प्रकाश डालते हुए निर्देशक ए एम ज्योति कृष्णा ने पहले खुलासा किया था कि अभिनेता ने उन्हें "अवाक" कर दिया. मेगा सूर्या प्रोडक्शन के बैनर तले ए दयाकर राव द्वारा समर्थित "हरि हरा वीरा मल्लू" में निधि अग्रवाल, नासर, रघु बाबू, सुब्बाराजू और सुनील के साथ-साथ अन्य कलाकार भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नज़र आएंगे. 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com