विज्ञापन
This Article is From Jun 06, 2022

अस्पताल में भर्ती होने की अफवाह उड़ाने वालों को धर्मेंद्र का करारा जवाब ! कहा- 'मैं चुप हूं बीमार नहीं'

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र (Dharmendra) हिंदी सिनेमा के बड़े कलाकारों में से हैं. वह इस वक्त 86 साल के हैं. धर्मेंद्र सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस से जुड़े रहते हैं. सोमवार को उनके बीमार होने की अफवाह उड़ी.

अस्पताल में भर्ती होने की अफवाह उड़ाने वालों को धर्मेंद्र का करारा जवाब ! कहा- 'मैं चुप हूं बीमार नहीं'
अभिनेता धर्मेंद्र
नई दिल्ली:

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र (Dharmendra) हिंदी सिनेमा के बड़े कलाकारों में से हैं. वह इस वक्त 86 साल के हैं. धर्मेंद्र सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस से जुड़े रहते हैं. सोमवार को उनके बीमार होने की अफवाह उड़ी. ऐसी खबरें आईं कि धर्मेंद्र अस्पताल में भर्ती हैं. हालांकि उनके दोनों बेटे सनी देओल और बॉबी देओल ने इस बात का खंडन किया था. अब अस्पताल में भर्ती होने की अफवाह को लेकर धर्मेंद्र ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. साथ ही उनके खिलाफ अफवाह फैलाने वालों को भी उन्होंने खास मैसेज दिया है. 

धर्मेंद्र ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर अपने खिलाफ उड़ रही अफवाह का खंडन किया है. धर्मेंद्र सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाले कलाकारों में से एक हैं. वह अपने फैंस से रूबरू होने के लिए अक्सर खास तस्वीरें और वीडियो भी शेयर करते रहते हैं. अस्पताल में भर्ती होने की अफवाह फैलने के बाद धर्मेंद्र ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपना एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में उन्होंने अफवाहों का खंडन करते हुए खुद को बिल्कुल ठीक बताया है.

वीडियो में दिग्गज अभिनेता कहते हैं, 'हेल्ली फ्रेंड्स, पॉजिटिव रहें, पॉजिटिव सोचें, जिंदगी पॉजिटिव होगी. मैं चुप हूं बीमार नहीं. खैर कुछ न कुछ बात चलती रहती हैं, उड़ती रहती हैं बातें. मेरा वो गाना है न, बुरा मत सुनो, बुरा मत देखो, बुरा मत कहो. ख्याल रखो, एक-दूसरे का ख्याल रखो. जिंदगी खूबसूरत होगी.' सोशल मीडिया पर धर्मेंद्र का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. अभिनेता के फैंस वीडियो को पसंद कर रहे हैं. साथ ही कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Dharmendra, Dharmendra Health, Dharmendra Hospitalized, Dharmendra Health News, Actor Dharmendra, Dharmendra News, Dharmendra Movies, धर्मेंद्र, धर्मेंद्र तबीयत, धर्मेंद्र अस्पताल में भर्ती, धर्मेंद्र हेल्थ न्यूज, अभिनेता धर्मेंद्र, धर्मेंद्र न्यूज, धर्मेंद्र फिल्में