कोरोनावायरस (Coronavirus) को लेकर बीते दिन पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने लोगों से जनता कर्फ्यू की अपील की थी, जिसे लेकर कई बॉलीवुड कलाकारों ने पीएम मोदी की सराहना की. हाल ही में पीएम मोदी की अपील को लेकर बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र (Dharmendra) ने ट्वीट किया है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. अपने ट्वीट में धर्मेंद्र ने पीएम मोदी के बयान पर रिएक्शन देते हुए लोगों से कहा कि आप पीएम नरेंद्र मोदी के बयान के मुताबिक ही काम करें. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आप कोरोनावायरस को गोली से नहीं मार सकते हैं. वह कहीं भीड़ में छुपा हुआ है.
You can't kill, CORONAVIRUS with gun. It is somewhere in the crowd. Wait and watch for another 15 days it will die it's on https://t.co/cYZdlmlOce at home, take it as an opportunity to get rid of some bad habits by doing yoga and exercise. Act according to Modi ji,s speech pic.twitter.com/g7ZQxZzFd5
— Dharmendra Deol (@aapkadharam) March 19, 2020
धर्मेंद्र (Dharmendra) का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है, साथ ही लोग इसपर जमकर कमेंट भी कर रहे हैं. अपने ट्वीट में धर्मेंद्र ने लिखा, "आप कोरोनावायरस को गोली से नहीं मार सकते हैं. यह कहीं भीड़ में छुपा हुआ है. इसके लिए 15 दिन और इंतजार कीजिए और यह अपनी ही मौत मरेगा. घर पर रहें, इस अवसर को योग और कसरत करके कुछ बुरी आदतों को दूर करने के तौर पर लें. पीएम नरेंद्र मोदी के बयान के मुताबिक ही काम करें." बता दें कि धर्मेंद्र के अलावा एक्टर अमिताभ बच्चन, कार्तिक आर्यन, प्रकाश राज, अक्षय कुमार, आयुष्मान खुराना और अजय देवगन जैसे कई कलाकारों ने ट्वीट किया.
बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र (Dharmendra) सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते हैं. वह अक्सर अपनी फोटो और वीडियो को शेयर करते हुए फैंस के बीच मौजूदगी दर्ज कराते हैं. वहीं, पीएम मोदी द्वारा सुझाए गए जनता कर्फ्यू की बात करें तो इस दौरान उन्होंने किसी से भी घर से बाहर न निकलने की अपील की है. वहीं, दूसरी ओर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अब एक जगह पर 20 से ज्यादा लोगों के इकट्ठा होने पर रोक लगा दी है. उन्होंने कहा कि 31 मार्च तक दिल्ली के सभी रेस्त्रां बंद किए जा रहे हैं. हालांकि वहां से खाना घर ले जाने की इजाजत रहेगी और खाने की होम डिलिवरी भी जारी रहेगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं