Dharmendra Prayer Meet Highlights: हिंदी फिल्मों के हीमैन धर्मेंद्र का 24 नवंबर को निधन हो गया था. वह काफी समय से बीमार चल रहे थे. धरम पाजी का निधन 89 वर्ष की उम्र में हुआ. इसके बाद 27 नवंबर को मुंबई में देओल परिवार ने प्रार्थना सभा का आयोजन किया था. जिसमें बॉ़लीवुड के सभी दिग्गज सितारे नजर आए थे. 8 दिसंबर 1935 को पंजाब के नसराली गांव में जन्मे धर्मेंद्र ने 1960 में फिल्मी करियर शुरू किया. 65 साल के फिल्मी करियर में ‘फूल और पत्थर', ‘शोले', ‘चुपके चुपके', ‘धरम वीर' जैसी 300 से ज्यादा फिल्मों में यादगार भूमिकाएं निभाईं. हेमा मालिनी के साथ उनकी जोड़ी सबसे लोकप्रिय रही. पहली पत्नी प्रकाश कौर से उनके चार बच्चे हैं: सनी देओल, बॉबी देओल, अजेता, विजेता हैं. उन्होंने हेमा मालिनी से दूसरी शादी की और उनकी दो बेटिया ईशा और अहाना देओल हैं. 2012 में उन्हें पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था. आज दिल्ली में उनकी पत्नी हेमा मालिनी ने खास प्रार्थना सभा का आयोजन किया है. आइए जानते हैं लेटेस्ट अपडेट...
धर्मेंद्र प्रेयर मीट की खास बातें | Dharmendra Prayer Meet Highlights
Dharmendra Prayer Meet News Live Updates: आखिरी बार धर्मेंद्र फिल्म इक्कीस में नजर आने वाले हैं
धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म इक्कीस रहने वाली है जो 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्या नंदा लीड रोल में हैं.
Dharmendra Prayer Meet News Live Updates: 'हमारा प्यार सच्चा था', धर्मेंद्र की प्रेयर मीट में रो पड़ीं हेमा मालिनी
दिल्ली में आज अभिनेता धर्मेंद्र की प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया, जिसमें उनकी पत्नी और अभिनेत्री हेमा मालिनी बेहद भावुक नजर आईं. समारोह में उन्होंने एक इमोशनल स्पीच दी.
Dharmendra Prayer Meet News Live Updates: दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने धर्मेंद्र को किया याद
रेखा गुप्ता ने सोशल मीडिया पर धर्मेंद्र के लिए पोस्ट लिखा. उन्होंने लिखा, 'आज डॉ. अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर में लोकप्रिय अभिनेता एवं पूर्व भाजपा सांसद श्री धर्मेंद्र जी की प्रार्थना सभा में सम्मिलित होकर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की. भारतीय सिनेमा को नई ऊंचाइयों पर लेकर जाने वाले धर्मेंद्र जी ने अपने अद्भुत अभिनय, सरल स्वभाव और जनसेवा की भावना से करोड़ों दिलों में अमिट छाप छोड़ी. संसद के सदस्य के रूप में भी उन्होंने समाज के प्रति अपनी प्रतिबद्धता और देशहित के प्रति गहरी निष्ठा को सदैव प्राथमिकता दी. उनका जाना फिल्म जगत के लिए एक अपूरणीय क्षति है. ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और उनके परिवारजनों को इस दुख को सहन करने की शक्ति दें.
आज डॉ. अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर में लोकप्रिय अभिनेता एवं पूर्व भाजपा सांसद श्री धर्मेंद्र जी की प्रार्थना सभा में सम्मिलित होकर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
— Rekha Gupta (@gupta_rekha) December 11, 2025
भारतीय सिनेमा को नई ऊँचाइयों पर लेकर जाने वाले धर्मेंद्र जी ने अपने अद्भुत अभिनय, सरल स्वभाव और जनसेवा की भावना… pic.twitter.com/11u8bohQcW
Dharmendra Prayer Meet News Live Updates: हेमा मालिनी स्पीच देते हुए रो पड़ीं
हेमा मालिनी ने प्रेयर मीट में संबोधित करते हुए कहा, "आज की इस प्रार्थना सभा में आप सबका स्वागत करते हुए, मैं बहुत ही भावुक हो रही हूं. मैंने कभी नहीं सोचा था कि मेरी जिंदगी में ऐसा एक पल आएगा, जब मुझे भी यह शोक सभा रखनी पड़ेगी, वो भी मेरे धरम जी के लिए. पूरी दुनिया उनके जाने का दुख मना रही है, लेकिन मेरे लिए, यह एक ऐसा सदमा है जिसे सहा नहीं जा सकता, एक ऐसे साथ का टूटना जो समय की कसौटी पर खरा उतरा."
Dharmendra Prayer Meet News Live Updates: बेटी ईशा देओल ने पापा धर्मेंद्र की प्रेयर मीट पर शेयर की अनदेखा वीडियो
दिल्ली में हेमा मालिनी और ईशा देओल ने धर्मेंद्र के लिए खास प्रेयर मीट रखी है. ऐसे में ईशा देओल ने पापा धर्मेंद्र का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. जिसमें धर्मेंद्र की फिल्मों के कई सीन और उनके लुक नजर आ रहे हैं.
Dharmendra Prayer Meet News Live Updates: जेपी नड्डा ने किया धर्मेंद्र को याद
“धर्मेंद्र जी बीजेपी का गौरव हैं, वे देश के लोगों को प्रेरित करते रहेंगे”, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने दिल्ली में दिवंगत अभिनेता धर्मेंद्र की प्रेयर मीट में कहा.
VIDEO | “Dharmendra ji is BJP's pride, he will continue to inspire people of the country”, says BJP National President and Union Minister JP Nadda (@JPNadda) at late actor Dharmendra’s prayer meet in Delhi.#dharmendra
— Press Trust of India (@PTI_News) December 11, 2025
(Full video available on PTI Videos -… pic.twitter.com/nfeWFCkuI8
Dharmendra Prayer Meet News Live Updates: अरुण गोविल ने धर्मेंद्र की प्रेयर मीट की तस्वीरें शेयर की
अरुण गोविल ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर दिल्ली में धर्मेंद्र की प्रेयर मीट की तस्वीरें शेयर कीं.
Dharmendra Prayer Meet News Live Updates: रवि किशन ने धर्मेंद्र को याद किया
प्रेयर मीट में, लोकसभा सदस्य और एक्टर रवि किशन ने धर्मेंद्र के लिए कहा, "वो इतने सुंदर व्यक्ति थे, मैंने इतना सुंदर हीरो कभी नहीं देखा. मैंने काफी हीरोज के साथ काम किया है, लगभग सबके साथ कर चुका हूं फिल्म इंडस्ट्री में. धरम जी जैसा सुंदर, जो आत्मा से भी और शरीर से भी सुंदर हो, मैंने कभी नहीं देखा."
Dharmendra Prayer Meet News Live Updates: प्रेयर मीट में अपनी स्पीच में अमित शाह ने कहा, "मैं यहां धर्मेंद्र जी का फैन बनकर आया हूं."
धर्मेंद्र को याद करते हुए अमित शाह ने प्रेयर मीट में कहा, "मेरी धर्मेंद्र जी से कभी पर्सनल मीटिंग नहीं हुई. एक बार उन्होंने मुझे कॉल किया था जब हेमा जी सासंद बनी थीं. उन्होंने एक लेटर लिखा था... उन्हें चिंता थी कि हेमा जी अपने इलाके से अच्छे वोट मार्जिन से जीतें - उन्होंने लेटर में इसका जिक्र किया था और ठीक वैसा ही हुआ. हेमा जी बहुत अच्छे मार्जिन से जीतीं."
उन्होंने आगे कहा, "धर्मेंद्र जी बहुत साफ और पवित्र दिल वाले इंसान थे. आज, मैं यहां धर्मेंद्र जी का फैन बनकर आया हूं. मैं यहां होम मिनिस्टर बनकर नहीं आया हूं. धर्मेंद्र जी ने फिल्म इंडस्ट्री में उस समय कदम रखा था जब न तो ज्यादा पैसा था, न ही आज जैसी लग्जरी. अपनी कड़ी मेहनत और लगन से उन्होंने वह मुकाम हासिल किया. वही इंसान जो शोले जैसा किरदार निभा सकता था, वह चुपके चुपके में बिल्कुल अलग तरह का रोल भी निभा सकता था." अमित शाह ने आखिर में कहा, “मैंने धर्मेंद्र जी की कई फिल्में देखी हैं जो देशभक्ति से जुड़ी हैं. मैंने उनकी फिल्म आंखें कई बार देखी हैं. तब भी ऐसा लगा जैसे यह एक सच्चा देशभक्त है; यह सिर्फ एक्टिंग नहीं थी. पूरी दुनिया जानती है कि धर्म जी एक किसान के बेटे थे और देश से बहुत प्यार करते थे. 90 साल की उम्र में भी धर्मेंद्र जी का जाना बहुत बड़ा नुकसान है. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे. वंदे मातरम!”
Dharmendra Prayer Meet News Live Updates: अमित शाह ने प्रेयर मीट में धर्मेंद्र को किया याद
हेमा मालिनी के बाद, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने धर्मेंद्र की प्रेयर मीट में भाषण दिया और उन्हें याद किया.
VIDEO | Delhi: At the prayer meeting for late actor Dharmendra, Union Home Minister Amit Shah (@AmitShah) says, “Today, a prayer meeting has been organised in memory of Dharmendra ji, and we are all here with heavy hearts to pray for his eternal peace… When I was the party… pic.twitter.com/DA4wG8igRA
— Press Trust of India (@PTI_News) December 11, 2025
#WATCH | Delhi: Union Home Minister Amit Shah and Union Minister-BJP chief JP Nadda pay floral tributes to late veteran actor Dharmendra, at Ambedkar International Centre where a prayer meet has been organised in his memory.
— NDTV (@ndtv) December 11, 2025
Video credit: ANI/X#Dharmendra pic.twitter.com/lZKIk4ciQf
Dharmendra Prayer Meet News Live Updates: धर्मेंद्र की प्रेयर मीट में दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पहुंची
धर्मेंद्र की प्रेयर मीट में दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता भी शामिल हुईं.
Dharmendra Prayer Meet News Live Updates: पूर्व कैबिनेट मंत्री अनुराग ठाकुर धर्मेंद्र की प्रेयर मीट में शामिल हुए
पूर्व कैबिनेट मंत्री, अनुराग ठाकुर, धर्मेंद्र की प्रेयर मीट में अन्य मंत्रियों के साथ शामिल हुए.
Dharmendra Prayer Meet News Live Updates: हेमा मालिनी ने बताया धर्मेंद्र का अधूरा काम
धर्मेंद्र की प्रेयर मीट में उनकी जिंदगी और करियर को याद करते हुए हेमा मालिनी ने बताया कि धर्मेंद्र अपने आखिरी समय में उर्दू में शायरी करने लगे थे. हेमा मालिनी ने उन्हें अपनी शायरी की किताब प्रकाशित करने की सलाह दी थी. लेकिन एक्ट्रेस ने बताया कि उनका यह काम अधूरा रह गया.
Dharmendra Prayer Meet News Live Updates: मंत्री रामदास अठावले धर्मेंद्र की प्रेयर मीट में शामिल हुए
सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्य मंत्री, रामदास अठावले, दिल्ली में धर्मेंद्र की प्रेयर मीट में शामिल हुए.
VIDEO | Delhi: BJP MP and actress Hema Malini hosts a public prayer meeting in memory of late actor Dharmendra. After paying tribute, Union Minister Ramdas Athawale says, “I had a good relationship with Dharmendra ji. His passing is a great loss to the film industry, a huge loss… pic.twitter.com/1rQrOknoSF
— Press Trust of India (@PTI_News) December 11, 2025
Dharmendra Prayer Meet News Live Updates: धर्मेंद्र की प्रेयर मीट में कंगना रनौत, रवि किशन श्रद्धांजलि देने पहुंचे
बीजेपी सांसद कंगना रनौत और रवि किशन दिवंगत फिल्म एक्टर धर्मेंद्र को श्रद्धांजलि देने के लिए दिल्ली में उनकी प्रेयर मीट में पहुंचे.
Dharmendra Prayer Meet News Live Updates: हेमा मालिनी ने चढ़ाए धर्मेंद्र की तस्वीर पर फूल
दिल्ली में धर्मेंद्र की प्रेयर मीट में बेटी ईशा देओल के साथ हेमा मालिनी पहुंच गई हैं. उन्होंने धर्मेंद्र की तस्वीर फूल चढ़ाए हैं.
VIDEO | Delhi: BJP MP Hema Malini (@dreamgirlhema) and her daughter Esha Deol (@Esha_Deol) offer prayers at prayer meeting in memory of Late actor Dharmendra.#Dharmendra
— Press Trust of India (@PTI_News) December 11, 2025
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/qaZwy5n1kF
Dharmendra Prayer Meet News Live Updates: धर्मेंद्र की प्रेयर मीट में नजर आईं हेमा मालिनी और ईशा देओल
धर्मेंद्र की प्रेयर मीट में हेमा मालिनी और ईशा देओल पहुंच गई हैं. ईशा अपने पापा धर्मेंद्र के काफी करीब थीं. वह अक्सर अपने पापा के साथ सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर किया करती थीं.
In pics: Hema Malini, Esha Deol at Dharmendra's prayer meet in Delhi
— ANI Digital (@ani_digital) December 11, 2025
Read @ANI Story | https://t.co/qryUHuSAH4#HemaMalini #EshaDeol #Dharmendra #DharmendraPrayerMeet #Delhi pic.twitter.com/lUiMiaoRUy
Dharmendra Prayer Meet News Live Updates: दिल्ली में धर्मेंद्र की प्रेयर मीट का पहला वीडियो आया सामने
हेमा मालिनी ने पति धर्मेंद्र की प्रेयर मीट दिल्ली में रखी है. जिससे जुड़ा उनका पहला वीडियो सामने आ गया है. प्रेयर मीट की जगह को धर्मेंद्र की तस्वीरों से सजाया गया है. जिसमें उनकी जिंदगी की सारी झलक नजर आ रही है.
📍Delhi: Inside the prayer meet, attendees were greeted by an intimate photo display of Dharmendra with Hema Malini ad their daughters, Esha and Ahana Deol, arranged across the venue.#Dharmendra #DharmendraPrayerMeet pic.twitter.com/SBYL07LCqI
— NDTV (@ndtv) December 11, 2025
Dharmendra Prayer Meet News Live Updates: हेमा मालिनी से पहले सनी देओल ने रखी धर्मेंद्र की प्रेयर मीट
हेमा मालिनी से पहले 27 नवंबर को धर्मेंद्र के बेटे सनी देओल और बॉबी देओल ने उनकी प्रेयर रखी थी. यह प्रेयर मीट मुंबई के एक होटल में थी, जिसमें सलमान खान,अभिषेक बच्चन,सिद्धार्थ मल्होत्रा, ऐश्वर्या राय,रेखा और आदित्य रॉय कपूर सहित कई कलाकार पहुंचे थे.
Dharmendra Prayer Meet News Live Updates: 4 बजे से शुरू होगी धर्मेंद्र की प्रेयर मीट
हेमा मालिनी अपने पति धर्मेंद्र की याद में नई दिल्ली में एक प्रेयर मीट रखी हैं. NDTV के सोर्स के मुताबिक इस प्रेयर मीट में हेमा मालिनी, ईशा देओल, अहाना देओल, भरत तख्तानी, वैभव वोहरा मौजूद रहेंगे. धर्मेंद्र की यह प्रेयर मीट डॉ.अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर, जनपथ, नई दिल्ली में शाम शाम 4:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक रहेगी.