विज्ञापन

क्या है धर्मेंद्र की सेहत का राज ? जानिए किस लाइफ स्टाइल की वजह से 89 की उम्र में फिट रहते हैं धरम पाजी

बॉलीवुड के लीजेंड्री स्टार धर्मेंद्र आज यानी 8 दिसंबर को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस मौके पर जानिए उनकी फिटनेस का राज.

क्या है धर्मेंद्र की सेहत का राज ? जानिए किस लाइफ स्टाइल की वजह से 89 की उम्र में फिट रहते हैं धरम पाजी
हैप्पी बर्थडे धरम पाजी
नई दिल्ली:

धर्मेंद्र को बॉलीवुड का हीमैन, यमला जट्ट, और माचौ मैन कहा जाता रहा है. फिल्म इंडस्ट्री में वो अपनी फिटनेस और तगड़ी बॉडी के लिए जाने जाते हैं उनकी ये फिटनेस, ताजगी और चार्म आज भी बरकरार है और इसके पीछे एक बड़ी वजह है. ये वजह है धरम पाजी का लाइफ स्टाइल जिसे उन्होंने पूरी तरह से ऑर्गेनिक रखा है. यूं तो धर्मेंद्र का घर मुंबई में है जहां उनका परिवार रहता है लेकिन वो अपना टाइम ज्यादातर फार्म हाउस में बिताना ही पसंद करते हैं. बताया जाता है कि जब भी किसी फिल्म की शूटिंग नहीं होती या मुंबई में कोई काम ना हो तो धरम जी अपने फार्म हाउस में रहना पसंद करते हैं. यहां उन्होंने खेती-बाड़ी से लेकर गाय और भैंस भी पाली हुई हैं जिनकी झलक वो अपने इंस्टाग्राम पर दिखाते रहते हैं.

सोशल मीडिया पर फैन्स को दिखाते हैं ताजी सब्जियां

धरम पाजी कभी खेतों में उगी ऑर्गैनिक सब्जियों की झलक दिखाते हैं तो कभी अपनी गाय की बछड़ी के जन्म की खबर शेयर कर देते हैं. धर्मेंद्र वहां अच्छी डाइट लेते हैं और फिजिकली भी काफी एक्टिव रहते हैं. यही वजह है कि इस उम्र में भी वो अपने खानपान और शेड्यूल की वजह से फिट रहते हैं. कामकाज की बात करें तो खेत में ट्रैक्टर चलाने से भी पीछे नहीं हटते. ये सब तो ठीक है धर्मेंद्र रेगुलर स्विमिंग भी करते हैं. उन्होंने अपने लिए एक ऐसा लाइफ स्टाइल डिजाइन कर लिया है जो कि अगर हम हमेशा फॉलो करें तो कई मुसीबतों से बच सकते हैं.

आज यानी 8 दिसंबर को धरम पाजी का बर्थडे है. इस मौके पर हम तो यही चाहते हैं कि पाजी अपनी सेहत का ध्यान रखें और ऐसे ही काम करते रहें. वर्कफ्रंट पर बात करें तो धर्मेंद्र हाल में फिल्म इक्कीस की शूटिंग कर रहे थे. इसके अलावा वो अपने-2 को लेकर भी अनाउंसमेंट कर चुके हैं हालांकि अभी इस पर कोई अपडेट नहीं है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com