
बॉलीवुड इंडस्ट्री में ऐसे कई ऑनस्क्रीन कपल हैं, जिन्होंने रियल लाइफ में शादी की, उन्हीं में से एक हैं धर्मेंद्र और हेमा मालिनी जिन्होंने 2 मई 1980 में शादी की थी. धर्मेंद्र पहले से शादीशुदा थे, पहली शादी 1954 में उन्होंने प्रकाश कौर से की थी. बड़े पर्दे पर धर्मेंद्र ने कई एक्ट्रेसेस के साथ काम किया, लेकिन क्या आप जानते हैं कि वह एक्ट्रेस कौन थीं, जिनके साथ काम करने पर धर्मेंद्र सुपरस्टार बने थे. आप सोच रहे होंगे कि शायद वो हेमा मालिनी होंगी, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि हेमा मालिनी नहीं बल्कि इस एक्ट्रेस के साथ धर्मेंद्र ने ब्लॉकबस्टर फिल्म फूल और पत्थर की थी.
ये भी पढ़ें: इस फिल्म को करने के लिए सबसे ज्यादा बेताब थे संजय दत्त, 5 रुपये फीस लेने के लिए भी तैयार थे संजू बाबा
जब बनीं धर्मेंद्र और मीना कुमारी की जोड़ी
14 अगस्त 1966 में रिलीज हुई, फिल्म फूल और पत्थर में धर्मेंद्र के अपोजिट मीना कुमारी नजर आई थीं. इस फिल्म का डायरेक्शन और प्रोडक्शन ओपी रल्हन ने किया था. इस फिल्म को 70 लाख के बजट में बनाया गया था और इस फिल्म ने 2.70 करोड़ रुपए बिजनेस किया. वर्ल्डवाइड इस फिल्म का कलेक्शन 14.40 करोड़ रुपए था, उस समय यह फिल्म ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हुई थी.
फिल्म की खातिर खुद को जला बैठे थे धर्मेंद्र
रिपोर्ट के अनुसार, जिस समय इस फिल्म की शूटिंग हो रही थी और फिल्म का आखिरी पार्ट शूट होना था, उस समय धर्मेंद्र सेट पर जल गए थे. दरअसल फिल्म के डायरेक्टर उन्हें आग से बचने का दूर से इशारा कर रहे थे, लेकिन धर्मेंद्र ने सोचा कि वह आग के साथ सीन शूट करने को कह रहे हैं. ऐसे में वह आग के आग के अंदर कूद गए. जिसके बाद धर्मेंद्र जल गए थे. हालांकि ज्यादा नुकसान होने से बच गया था. इस फिल्म में धर्मेंद्र ने आईकॉनिक रोल प्ले किया था और बड़े पर्दे पर शर्ट उतारने का ट्रेंड भी इसी फिल्म से शुरू हुआ था. इस फिल्म की बात की जाए तो फिल्म में धर्मेंद्र ने शाका नाम के शातिर चोर का किरदार निभाया था और मीना कुमारी ने शांति नाम की एक विधवा का रोल प्ले किया था. धर्मेंद्र उनके घर में चोरी करने जाते हैं और शांति की हालत देखकर उसे अपने घर ले आते हैं. ये फिल्म दोनों की लव स्टोरी पर बेस्ड है, इस फिल्म के गाने भी बहुत फेमस हुए थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं