
अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी, शिल्पा शेट्टी और महिमा चौधरी स्टारर रोमांस ड्रामा फिल्म धड़कन एक ब्लॉकबस्टर फिल्म है. धड़कन 11 अगस्त 2000 को रिलीज हुई थी और चार दिन बाद यह फिल्म अपने 25 साल पूरे कर लेगी, लेकिन फिल्म के गाने और इसके दमदार सीन आज भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल होते हैं. अक्षय कुमार के करियर की यह सुपरहिट फिल्मों में से एक है. इस फिल्म का निर्देशन धर्मेश दर्शन ने किया था. हम आपको दिखाने जा रहे हैं फिल्म धड़कन के म्यूजिक लॉन्च का वो वीडियो, जिसमें ऐश्वर्या राय बतौर गेस्ट नजर आई थीं. हालांकि पूर्व मिस वर्ल्ड इस फिल्म का हिस्सा नहीं थी.
धड़कन के म्यूजिक लॉन्च पर ऐश्वर्या राय
धड़कन के म्यूजिक लॉन्च से आए इस वीडियो में अक्षय कुमार, शिल्पा शेट्टी, सिंगर अल्का याग्निक, महिमा चौधरी और गीतकार समीर समेत फिल्म से जुड़े कई लोग नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में आप देखेंगे कि ऐश्वर्या राय ने फिल्म का म्यूजिक लॉन्च किया है और वह स्टेज पर मौजूद सभी को ऑडियो कैसेट देती दिख रही हैं. खूबसूरती में ऐश्वर्या के आगे शिल्पा और महिमा फीकी नजर आ रही हैं.
बता दें, फिल्म में नदीम-श्रवण की जोड़ी का म्यूजिक था. 161 मिनट की इस फिल्म का बजट 9 करोड़ रुपये था और फिल्म ने अपने बजट से तकरीबन तीन गुना (26.47 करोड़ रुपये) कमाई की थी. धड़कन एक शानदार कहानी बताने वाली फिल्म है, इसमें कोई शक नहीं है.
क्या है फिल्म धड़कन की कहानी?
फिल्म में अक्षय कुमार ने राम, सुनील शेट्टी ने देव और शिल्पा शेट्टी ने अंजलि का रोल प्ले किया था. देव और अंजलि एक-दूजे से बेइंतहा प्यार करते हैं. एक दिन अंजलि हिम्मत जुटाकर देव को अपने पापा (किरण कुमार) से मिलाने और अपनी शादी की बात करने करने के लिए घर ले जाती है, लेकिन अंजलि के पिता देव को फटेहाल स्थिति में देख चौंक जाते हैं और सोचते हैं कि उनकी बेटी ने किस गरीब से दिल लगा लिया. अंजलि के पिता देव से पूछताछ कर ही रहे होते हैं कि कुछ ऐसा होता है कि सारी बात बिगड़ जाती है. देव को अंजलि के घर से धक्के मारकर निकाल दिया जाता है और अंजलि की शादी राम (अक्षय कुमार) से हो जाती है. फिल्म यहीं खत्म नहीं होती. आगे की कहानी जानने के लिए आप फिल्म देख सकते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं