विज्ञापन

डिनर डेट पर निकले दीपिका पादुकोण-रणवीर सिंह, इंस्टाग्राम पर सामने आई खूबसूरत तस्वीरें

बॉलीवुड के पॉवर कपल दीपिका पादुकोण-रणवीर सिंह ने इंस्टाग्राम बॉस एडम मोज़ेरी के साथ खास शाम बिताई, जिसकी तस्वीर वायरल हो रही है. 

डिनर डेट पर निकले दीपिका पादुकोण-रणवीर सिंह, इंस्टाग्राम पर सामने आई खूबसूरत तस्वीरें
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की फोटो वायरल
नई दिल्ली:

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह हाल ही में बेटी दुआ पादुकोण सिंह को घर पर छोड़कर  मुंबई में डिनर डेट पर स्पॉट किए गए, और लगता है ये मौका कुछ खास था. दरअसल, इस डिनर के जरिए वो इंस्टाग्राम के हेड एडम मोसेरी का स्वागत कर रहे थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, बॉलीवुड के पावर कपल दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह को डिनर के बाद पैपराजी ने क्लिक किया, जब वे एडम मोसेरी को इंडिया में वेलकम करने के बाद रेस्टोरेंट से बाहर निकल रहे थे.

डिनर के बाद तीनों को आपस में गर्मजोशी से मिलते और बातचीत करते हुए देखा गया. यह मुलाकात खास मानी जा रही है क्योंकि सोशल मीडिया दिग्गज इंस्टाग्राम के हेड की ये मुलाकात बॉलीवुड के पावर कपल से हुई है. इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर करते हुए एडम मोसेरी ने लिखा, "आज शाम मुझे मुंबई में शानदार और करिश्माई पावर कपल @deepikapadukone और @ranveersingh से मिलने का मौका मिला, और @papasbombay में बेहद लाजवाब खाना भी खाने को मिला." 

हालांकि एडम मोसेरी के इंडिया ट्रिप और दीपिका-रणवीर से हुई मुलाक़ात की डिटेल्स सामने नहीं आई हैं, लेकिन इतना तय है कि इंस्टाग्राम हेड की ये विज़िट लोगों के बीच काफी दिलचस्पी पैदा कर रही है. वहीं  तस्वीर को फैंस का खूब प्यार मिलता नजर आ रहा है. 

गौरतलब है कि अभी तक मोज़ेरी की भारत यात्रा और उनकी मीटिंग्स को लेकर ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है, इसलिए उनके आने का मकसद सिर्फ कयासों पर टिका है. हालांकि, दीपिका और रणवीर इंडियन एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की सबसे प्रभावशाली हस्तियों में से हैं, ऐसे में इंस्टाग्राम हेड के साथ उनकी मुलाकात किसी संभावित कोलैबोरेशन या इनिशिएटिव से जुड़ी हो सकती है.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: