विज्ञापन

एक बार फिर दुनियाभर में चमका दीपिका पादुकोण का नाम, इस वजह से मिला सम्मान

दो बड़ी उपलब्धियां एक ग्लोबल लीडरशिप लिस्ट में नाम और एक बड़ी पैन-इंडिया फिल्म में किरदार, दीपिका पादुकोण आज की असली लीडर और प्रेरणा का प्रतीक बना रही हैं.

एक बार फिर दुनियाभर में चमका दीपिका पादुकोण का नाम, इस वजह से मिला सम्मान
दीपिका पादुकोण के नाम एक और उपलब्धि
नई दिल्ली:

ग्लोबल कल्चर मैगजीन ‘द शिफ्ट' ने अपनी नई लिस्ट जारी की है. इसमें 90 से ज्यादा खास महिलाओं के नाम शामिल हैं. ये महिलाएं एक्टिविज्म, क्रिएटिविटी, लीडरशिप और संस्कृति के क्षेत्र में अलग पहचान रखती हैं. इस लिस्ट में अमल क्लूनी, मारिस्का हार्जिटे, सेलेना गोमेज, बिली आयलिश, एंजेलिना जोली, अमांडा गॉरमन, जेसिका चैस्टेन, ओलिविया रोड्रिगो, लूसी लियू, मिस्टी कोपलैंड, बिली जीन किंग... और भारत से दीपिका पादुकोण का नाम शामिल है. एक ग्लोबल आइकन के तौर पर दीपिका की पहचान सिर्फ उनके फिल्मी सफर तक सीमित नहीं है बल्कि यह सम्मान उनके मेंटल हेल्थ जागरूकता और ‘लिव लव लाफ फाउंडेशन' के जरिए महिलाओं को सशक्त बनाने के काम को भी दर्शाता है.

इस गर्व वाले पल को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए दीपिका ने लिखा, “91 साल की मेहनत और बदलाव की सोच को समर्पित, ग्लोरिया स्टाइनम को सम्मान देते हुए द शिफ्ट उन 90 लोगों को चुन रहा है जो आगे का समय बदल रहे हैं. @theshiftison इस सम्मान के लिए दिल से शुक्रिया…🙏🏽 #TheShiftIsOn”


ग्लोरिया स्टाइनम के 91 साल के काम को सम्मान देने वाले द शिफ्ट 90 प्लस वन खास एडिशन में दीपिका पादुकोण के विचार भी शामिल किए गए हैं. दीपिका ने कहा, "मेरे लिए सफलता सिर्फ काम में मिलने वाली पहचान नहीं है, बल्कि मानसिक सेहत और खुद की देखभाल भी बहुत जरूरी है. मैं मानती हूं कि धैर्य, संतुलन, नियमितता और सच्चाई की अपनी एक ताकत होती है. मैं चाहती हूं कि नई पीढ़ी भी इन बातों को उतनी ही अहमियत दे.”

यहां उसी बात को और आसान शब्दों में लिखा गया है:

दीपिका ने लिव लव लाफ फाउंडेशन शुरू की जो मानसिक तनाव और चिंता से जूझ रहे लोगों की मदद करता है. उन्होंने कई लोगों की जिंदगी में बदलाव लाया है. फिल्मों के बाहर भी दीपिका का असर दिखता है. उन्होंने विदेशों में भी काम किया है और बड़े-बड़े मंचों पर नजर आई हैं. उन्हें कई बड़े अवॉर्ड मिल चुके हैं और वो आज भी लोगों को प्रेरणा देती हैं, हाल ही में वो 2026 में हॉलीवुड वॉक ऑफ फेम पर नाम पाने वाली पहली भारतीय बनी हैं, जो बहुत गर्व की बात है.

दो बड़ी उपलब्धियां एक ग्लोबल लीडरशिप लिस्ट में नाम और एक बड़ी पैन-इंडिया फिल्म में किरदार, दीपिका पादुकोण आज की असली लीडर और प्रेरणा का प्रतीक बना रही हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com