रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) यूं तो अपने अतरंगे अंदाज के लिए सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं, लेकिन हाल ही में दीपिका और रणवीर अपने चैट सेशन को लेकर चर्चा का विषय बने हुए हैं. दरअसल, हाल ही में एक्टर रणवीर कपूर इंस्टाग्राम पर लाइव आए थे, इस दौरान उनकी पत्नी और एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने एक शरारत भरा कमेंट किया. दीपिका ने रणवीर को लिखा, 'हाय डैडी.' इसके साथ ही उन्होंने एक वेविंग इमोजी के साथ ही, एक बेबी इमोजी और हार्ट इमोजी भी पोस्ट किया. दीपिका के इस कमेंट ने सोशल मीडिया यूजर्स को ये सोचने पर मजबूर कर दिया कि कहीं दीपिका प्रेग्नेंट तो नहीं हैं.
आयुष्मान खुराना को इस वजह से मिला 'ड्रीम गर्ल' में 'पूजा' का किरदार, एकता कपूर ने किया खुलासा
दीपिका (Deepika Padukone) के इस कमेंट पर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) ने रिप्लाई करते हुए लिखा, 'हाय बेबी...' चीजें तब और भी दिलचस्प हो गई, जब एक्टर अर्जुन कपूर ने इस चैट सेशन को ज्वाइन कर लिया और लिखा, 'बाबा, भाभी आपको एक देने वाली हैं.' अर्जुन कपूर के इस कमेंट से लोगों ने इस बात का अनुमान लगा लिया की दीपिका प्रेग्नेंट हैं और ये दोनों जल्दी ही माता-पिता बनने वाले हैं.
फैन्स ने दीपिका के कमेंट को डिकोड करना शुरू कर दिया, कि कहीं वह अपने प्रेग्नेंट होने का संकेत तो नहीं दे रहीं. इस साल की शुरुआत में कांस फिल्म फेस्टिवल में दिखाई देने के बाद भी दीपिका के प्रेग्नेंट होने के कयास लगाए जा रहे थे. बता दें दीपिका और रणवीर ने बीते साल इटली में शादी की थी और ये दोनों जल्द ही 1983 में हुए वर्ल्ड कप पर आधारित फिल्म '83' में एक साथ लीड किरदार निभाते भी नजर आएंगे.
इनपुट: आईएएनएस
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं