विज्ञापन
This Article is From Dec 06, 2017

'दंगल' ने जीता आक्टा में सर्वश्रेष्ठ एशियाई फिल्म का अवॉर्ड

सुपरस्टार आमिर खान अभिनीत फिल्म 'दंगल' ने बुधवार को सातवें 'ऑस्ट्रेलियन एकेडमी ऑफ सिनेमा एंड टेलीविजन आर्ट्स' (आक्टा) में सर्वश्रेष्ठ एशियाई फिल्म का अवार्ड जीता.

'दंगल' ने जीता आक्टा में सर्वश्रेष्ठ एशियाई फिल्म का अवॉर्ड
नई दिल्ली: सुपरस्टार आमिर खान अभिनीत फिल्म 'दंगल' ने बुधवार को सातवें 'ऑस्ट्रेलियन एकेडमी ऑफ सिनेमा एंड टेलीविजन आर्ट्स' (आक्टा) में सर्वश्रेष्ठ एशियाई फिल्म का अवार्ड जीता. सर्वश्रेष्ठ एशियाई फिल्म के लिए जूरी सदस्य दिग्गज अभिनेत्री शबाना आजामी ने बुधवार को ट्वीट किया, "आक्टा में 'दंगल' ने सर्वश्रेष्ठ एशियाई फिल्म का अवार्ड जीता है. 'दंगल' की टीम को बधाई!"
पढ़ें: स्क्रीन अवॉर्ड 2017: बेस्ट एक्टर राजकुमार तो बेस्ट एक्ट्रेस बनीं कोंकणा, 'दंगल' को मिले सबसे ज्यादा अवॉर्ड

जूरी की अध्यक्षता अभिनेता रसल क्रो ने की. शबाना ने क्रो के साथ की एक तस्वीर साझा की और लिखा, "यह सर्वसम्मति से लिया गया फैसला था." फिल्म में आमिर के अलावा फातिमा सना शेख, सनाया मल्होत्रा, जायरा वसीम, साक्षी तंवर और सुहानी भटनागर भी हैं. आक्टा के रेड कार्पेट पर अभिनेता अनुपम खेर नजर आए. 

 VIDEO : सीक्रेट सुपरस्टार के कलाकारों के साथ ख़ास मुलाकात

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com