विज्ञापन

चार घंटे की बनी थी सलमान की ये फिल्म, भाईजान ने करवाई एडिट, फिर 2 घंटे की फिल्म ने कमाए 200 करोड़

15 साल पहले सलमान खान एक फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, जिसने सिंगलस्क्रीन थिएटर्स की तकदीर बदल दी और दर्शकों को वहां तक पहुंचा. इस फिल्म में पहली बार वह मूंछों में नजर आए थे.

चार घंटे की बनी थी सलमान की ये फिल्म, भाईजान ने करवाई एडिट, फिर 2 घंटे की फिल्म ने कमाए 200 करोड़
सलमान खान की इस फिल्म ने बदली सिंगलस्क्रीन थिएटर्स की तकदीर
नई दिल्ली:

बात 2010 की है. दिन था 10 सितंबर का. इस दिन सलमान खान की वो फिल्म रिलीज हुई जिसने भाईजान की इमेज को पूरी तरह से ही बदलकर रख दिया. सिंगलस्क्रीन्स के बाहर लंबे अरसे बाद कतारें देखने को मिली. इस तरह दम तोड़ते सिंगलस्क्रीन सिनेमाघरों में भाईजान की इस फिल्म ने नई जान फूंककर रख दी. फिल्म की कहानी दर्शकों को पसंद आई. सलमान खान का कैरेक्टर भी फैन्स के दिलों में उतर गया. फिल्म के म्यूजिक पर तो पूरा देश ही नाचने लगा. फिर भाईजान का चुलबुल पांडे का किरदार तो आज भी जेहन में ताजा है. शायद अब आप समझ ही गए होंगे हम बात कर रहे हैं दबंग की. 

सुपरस्टार की सौगंध: 'फिल्म शुरू होने के 10 मिनट बाद दर्शकों ने मोबाइल छुआ तो छोड़ दूंगा इंडस्ट्री'

दबंग को 15 साल पूरे
सलमान खान की दबंग 15 साल पहले आज ही के दिन सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म का निर्देशन अभिनव कश्यप ने किया था और बताया जाता है कि दबंग का ओरिजिनल डायरेक्टर्स कट चार घंटे लंबा था. अब भाईजान ने इस एडिट करवाने का जिम्मा सौंपा डेविड धवन को. इस तरह फिल्म को दो घंटे छह मिनट की बना दिया गया. फिल्म ने रिलीज के बाद तो सिनेमाघरों में जमकर गजब ढाया.

Latest and Breaking News on NDTV

दंबग का बजट और कमाई
सलमान खान की दबंग जब रिलीज हुई तो किसी ने सोचा भी नहीं था कि ये फिल्म भारत में एक जुनून के तौर पर सामने आएगी. इस फिल्म के प्रोड्यूसर अरबाज खान थे. फिल्म में सलमान खान के अलावा सोनाक्षी सिन्हा, अरबाज खान और सोनू सूद भी नजर आए थे. दबंग का बजट लगभग 41 करोड़ रुपये बताया जाता है जबकि इसने 221 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. इस तरह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर रही थी. 

Salman Khan Dabangg Completes 15 Years

दबंग में सलमान खान ने पहली बार किया ये काम
सलमान खान के दबंग में किरदार चुलबुल पांडे को खास बनाने वाली चीज सिर्फ उसकी वर्दी या चुटीले डायलॉग्स नहीं थे, बल्कि वो स्वैग था जो सलमान ने इस किरदार में डाला. बॉलीवुड में पुलिसवाले पहले भी दिखे थे, लेकिन ऐसा कभी नहीं. सलमान ने पुलिस अफसर के किरदार को एक नया रूप दिया—मजाकिया अंदाज में न्याय की लड़ाई लड़ता हुआ एक ऐसा हीरो जो सीरियस भी था और फनी भी. ना वो नैतिक भाषण देने वाला आदर्श नायक था, और न ही सिर्फ एक एक्शन हीरो—वो एक एंटरटेनर था, जो आम आदमी के दिल में बस गया. यही नहीं, इस फिल्म में वह पहली बार मूंछों में नजर आए थे. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com