
कैटरीना-विक्की की शादी को लेकर गजराज ने कही यह बात
कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी को लेकर लगातार कई तरह खबरें आ रही हैं. शादी को लेकर कैटरीना और विक्की की ओर से आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है. शादी को लेकर सस्पेंस बरकरार है. लेकिन बधाई हो फेम एक्टर गजराज राव ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर कुछ ऐसा लिखा है जिससे दोनों की शादी को लेकर थोड़ा इशारा मिल जाता है. हालांकि गजराज राव ने यह पोस्ट मजाक में डाली है लेकिन इस पोस्ट के कई मायने निकाले जा रहे हैं. इस तरह गजराज राव की यह इंस्टा स्टोरी भी काफी पॉपुलर हो रही है.

यह भी पढ़ें
नाइट पार्टी के लिए है कोई भी कंफ्यूजन तो फॉलो करें इन बॉलीवुड एक्ट्रेस का ट्रेंडिंग स्टाइल, फिर पार्टी में लगेंगे चार चांद
शाहिद-करीना से लेकर सलमान खान-ऐश्वर्या राय बच्चन तक, करण जौहर की बर्थडे पार्टी में पहुंचे ये 8 एक्स पार्टनर, कभी थे मोहब्बत के खूब चर्चे
न्यूयॉर्क की इस डांसर ने कैटरीना कैफ के 'चिकनी चमेली' पर यूं किया डांस, फैन्स बोले- फायर है
कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी को लेकर यह खबर आ रही है कि शादी में फोन ले जाने की अनुमति नहीं होगी. इसी को लेकर उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर लिखा है, 'सेल्फी नहीं लेने देगा तो मैं नहीं आ रहा ब्याह मैं.' इस तरह उन्होंने चुटकी ली है कि अगर शादी में फोन की इजाजत नहीं होगी तो वह नहीं आएंगे क्योंकि उन्हें तो सेल्फी लेनी है. गजराज राव को नीना गुप्ता के साथ आई फिल्म 'बधाई हो' जैसे जबरदस्त पहचान मिली थी.
कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी को लेकर कई तरह की खबरें आ रही हैं. बताया जा रहा कि दोनों की शादी राजस्थान के रणथम्भोर में 7-9 दिसंबर के बीच होनी है. कई मेहमानों के नामों को लेकर भी खबरें आ रही हैं.