देश में चुनावी माहौल अपने चरम पर है. नेता से लेकर अभिनेता तक इस चुनाव में अपने अपने तरीके से भागीदारी निभा रहे हैं. इसी कड़ी में स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा (Kumal Kamra) ने भी मजेदार ट्वीट किया है. किसी मुद्दे को लेकर उनकी अपने योगा टीचर (Yoga Teacher) से बहस हो गई. इस घटना का जिक्र करते हुए कुणाल कामरा (Kumal Kamra) ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा कि मेरे योगा टीचर को विश्वास नहीं हो रहा है कि मैं मोदी समर्थक (Modi Suppoter) नहीं हूं. उन्होंने (Kumal Kamra) लिखा कि बहस के खत्म होने पर मेरे योगा टीचर के आखिरी शब्द थे, अगर तुम मोदी समर्थक नहीं तो योगा कैसे करते हो. इस सवाल के जवाब में कुणाल (Kumal Kamra) ने कहा कि चाईनीज लोग भी योगा करते हैं लेकिन वह मोदी के पक्ष में वोट नहीं दे रहे हैं.
फराह खान ने समाजवादी पार्टी के नेता पर कसा तंज, बोलीं- बहुत बड़ा जोक...
My yoga teacher could not believe that I'm not a Modi supporter after failing at an argument... His final words to me were "But then how you are into yoga?"
— Kunal Kamra (@kunalkamra88) May 1, 2019
To which I said "The Chinese also do yoga, they're not voting for Modi"
सोशल मीडिया (Social Media)पर खासे एक्टिव रहने वाले कुणाल कामरा (Kumal Kamra) राजनीतिक दलों की खिचाईं करने के लिए जाने जाते हैं. उनके निशाने पर इन दिनों बीजेपी (BJP) और पीएम मोदी (PM Modi) रहते हैं. हाल ही उन्होंने ट्विटर अपनी प्रोफाइल फोटो लगाई है, जिसमें वो मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के घर के बाहर एक तख्ती लेकर खड़े नजर आ रहे हैं, जिस पर लिखा है कि मोदी को वोट मत दो. वहीं लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2019) के दौरान वो बेगूसराय (Begusarai) में कन्हैया कुमार (Kanahiya Kumar) के लिए प्रचार करने पहुंचे थे.
नेहा कक्कड़ ने अजय देवगन के गाने पर किया धांसू डांस, फैंस का कुछ यूं आया रिएक्शन, देखें Video
साथी कुणाल कामरा भी मोदी जी के जुमला राज की असलियत बताने बेगूसराय आए हैं। व्यंग्य के माध्यम से सत्ता को आईना दिखाने का जो काम @kunalkamra88 ने किया है उससे देश के युवाओं को बेख़ौफ़ होकर सरकार से सवाल करने का हौसला मिला है। pic.twitter.com/dpBARb3DPz
— Kanhaiya Kumar (@kanhaiyakumar) April 21, 2019
कॉमेडियन कुणाल कामरा (Kunal Kamra) को अपने तीखे व्यंग्य की कारण पहचाने जाते है, और वह चाहे कांग्रेस हो या बीजेपी या किसी भी पार्टी का नेता हो, सोशल मीडिया पर उसकी टांग खींचने से बाज नहीं आते हैं. कॉमेडियन कुणाल कामरा मुंबई बेस्ड कॉमेडियन है और उनका पॉलिटिकल-कॉमेडी पॉडकास्ट 'स्टैंड अप या कुणाल' काफी पॉपुलर रहा है. कुणाल कामरा ने आठ साल तक विज्ञापन जगत में काम करने के बाद 2013 में स्टैंडअप कॉमेडी की शुरुआत की थी. कुणाल को सोशल मीडिया पर सामाजिक सरोकारों पर अपनी बेबाक राय के लिए पहचाना जाता है और उनकी लोकप्रियता भी कमाल की है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं