
‘स्टैंड-अप कॉमेडियन' कुणाल कामरा ने सोमवार को ‘बुकमायशो' को एक खुला पत्र लिखकर ऑनलाइन टिकटिंग मंच से अनुरोध किया कि या तो उन्हें कलाकारों की सूची से हटाया न जाए या फिर उन दर्शकों की संपर्क जानकारी सौंप दी जाए जो वर्षों से उनकी एकल प्रस्तुति देखने के लिए जुड़ते रहे हैं. कामरा ने अपने ‘एक्स' पेज पर यह पत्र साझा किया है. यह पत्र ऐसे वक्त आया है जब कुछ दिन पहले शिवसेना ने दावा किया कि बुकमायशो ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के खिलाफ उनकी (कामरा की) ‘गद्दार' वाली टिप्पणी को लेकर विवाद के बीच कलाकार को मंच से टिकट बिक्री और कलाकारों की सूची से हटा दिया है.
कामरा ने दो पन्नों के अपने पत्र में कहा, ‘‘प्रिय बुकमायशो, मैं समझता हूं कि आपको सरकार के साथ सौहार्दपूर्ण संबंध बनाए रखने की आवश्यकता है, और मुझे पता है कि मुंबई जीवंत मनोरंजन के लिए एक प्रमुख केंद्र है. सरकार के सहयोग के बिना, कोल्डप्ले और गन्स एन' रोजेज जैसे बड़े शो संभव नहीं होंगे....''
उन्होंने कहा, ‘‘मैं अनुरोध करता हूं: मुझे सूची से न हटाएं, या मुझे वह आंकड़ा (संपर्क जानकारी) दें जो मैंने आपके मंच के माध्यम से अपने दर्शकों से जुटाए हैं.''
मुंबई में जन्मे और अब तमिलनाडु के स्थायी निवासी कामरा ने पांच अप्रैल को बुकमायशो से पूछा था कि क्या उन्हें मंच से हटा दिए जाने की खबरें सच हैं.
उन्होंने ‘एक्स' पर लिखा ‘‘बुकमायशो क्या आप कृपया पुष्टि कर सकते हैं कि मेरे शो को सूचीबद्ध करने की सुविधा आपके प्लेटफार्म पर है, यदि नहीं तो कोई बात नहीं. मैं इसे समझता हूं....''
सोमवार को, कामरा ने अपने दर्शकों को संबोधित करते हुए एक कलाकार के रूप में सूची से हटाए जाने की खबर पर मंच का बहिष्कार करने का आह्वान किया. कामरा ने कहा कि वह ‘‘बहिष्कार या किसी निजी व्यवसाय को कम रेटिंग देने के प्रशंसक नहीं हैं.''
उन्होंने पत्र में कहा, ‘‘बुकमायशो को अपने व्यवसाय के लिए सबसे अच्छा कदम उठाने का पूरा अधिकार है. हालांकि, मुद्दा यह नहीं है कि आप मुझे सूची से हटा सकते हैं या नहीं-यह हमारे शो को सूचीबद्ध करने के आपके विशेष अधिकार के बारे में है. कलाकारों को अपनी वेबसाइट के माध्यम से अपने शो सूचीबद्ध करने की अनुमति न देकर, आपने प्रभावी रूप से मुझे उन दर्शकों तक पहुंचने से रोक दिया है, जिनके लिए मैंने 2017 से 2025 तक प्रस्तुति दी.''
कामरा के अनुसार, बुकमायशो कार्यक्रम को सूचीबद्ध करने के लिए शुल्क के रूप में 10 प्रतिशत की कटौती करता है. उन्होंने कहा, ‘‘हालांकि, यह एक महत्वपूर्ण बिंदु उठाता है: कोई भी कॉमेडियन चाहे कितना भी बड़ा या छोटा क्यों न हो, हम सभी को अपने दर्शकों तक पहुंचने के लिए विज्ञापन पर प्रतिदिन 6,000 से 10,000 रुपये खर्च करने के लिए मजबूर होना पड़ता है. यह खर्च एक अतिरिक्त बोझ है जिसे हमें, कलाकारों के रूप में, वहन करना होगा.''
कामरा ने कहा कि कोई यह तर्क दे सकता है कि डेटा संरक्षण एक चिंता का विषय है, लेकिन ‘‘कौन किस डेटा की सुरक्षा करता है और किससे करता है, यह प्रश्न कहीं अधिक व्यापक है.''
कामरा ने कहा, ‘‘मैं जो अनुरोध कर रहा हूं वह सरल है: कृपया सुनिश्चित करें कि आप मेरे एकल शो के दर्शकों की संपर्क जानकारी मुझे सौंप दें ताकि मैं सम्मान के साथ अपना जीवन जी सकूं और अपनी आजीविका चला सकूं.''
कामरा का यह पत्र ऐसे वक्त आया है जब उन्होंने शिंदे के खिलाफ कथित अपमानजनक टिप्पणी को लेकर मुंबई पुलिस द्वारा दर्ज प्राथमिकी को रद्द किए जाने का अनुरोध करते हुए बंबई उच्च न्यायालय का रुख किया है. वहीं, मद्रास उच्च न्यायालय ने शिंदे के बारे में टिप्पणी को लेकर कामरा की अंतरिम अग्रिम जमानत की अवधि 17 अप्रैल तक के लिए बढ़ा दी है.
कामरा ने यह भी दावा किया कि शो के बाद उन्हें जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं, इसलिए उन्होंने पुलिस से वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए उनसे पूछताछ करने का अनुरोध किया है.
सोशल मीडिया के कुछ प्रयोक्ताओं ने कामरा के प्रति समर्थन व्यक्त किया है और कहा है कि अगर उन्हें मंच पर एक कलाकार के रूप में हटा दिया जाता है तो वे बुकमायशो ऐप को डिलीट कर देंगे.
कामरा शिंदे के बारे में अपनी टिप्पणियों के कारण महाराष्ट्र में एक बड़े राजनीतिक विवाद में घिर गए हैं. उन्होंने पिछले महीने ‘नया भारत' नामक स्टैंड अप शो के दौरान विवादित टिप्पणी की थी, जिसके बाद शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम स्थल, होटल में तोड़फोड़ की और उनके खिलाफ कई प्राथमिकियां दर्ज कराईं.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं