
Chhaava Box Office Collection Day: 2025 की पहली ब्लॉकबस्टर छावा जिसमें विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना लीड रोल में हैं, अपनी विक्ट्री रन पर तेजी से आगे बढ़ रही है. अपने तीसरे हफ्ते में भी हिस्टॉरिक ड्रामा बॉक्स ऑफिस पर मजबूत परफॉर्म कर रही है और इसमें कोई कमी आती नहीं दिख रही है. फरवरी में कोई बड़ी रिलीज नहीं होने से भी छावा की इंप्रेसिव स्पीड को बढ़ावा मिला. अपने 18वें दिन फिल्म ने 8.50 करोड़ रुपये कमाए. जबकि फिल्म ने तीसरे सोमवार (3 मार्च) को अपने कलेक्शन में भारी गिरावट देखी. फिल्म की कुल कमाई शानदार रही है. सैकनिल्क की एक रिपोर्ट के अनुसार छावा ने तीन हफ्तों में भारत में 467.25 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया है.
भारत में फिल्म का ग्रॉस कलेक्शन 548.15 करोड़ रुपये है. छावा ने दुनिया भर में 625.15 करोड़ रुपये कमाए हैं सुल्तान ने 2016 में दुनियाभर में 623 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था और अब छावा ने 625 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है. सुल्तान से पहले छावा ने प्रभास की फिल्म सालार के कलेक्शन को भी पीछे छोड़ दिया था. अब छावा की नजर सनी देओल की गदर 2 के रिकॉर्ड पर है जिसने 2023 में 690 करोड़ रुपये कमाए थे.
एक और अच्छी बात यह है कि छावा तीसरे वीकेंड पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है जिसने पुष्पा 2, स्त्री 2 और बाहुबली 2 को पीछे छोड़ दिया है. अपने तीसरे वीकेंड में फिल्म ने 60.10 करोड़ रुपये कमाए, जिसने पुष्पा 2 के हिंदी वर्जन को पीछे छोड़ दिया जिसने 60 करोड़ रुपये कमाए, स्त्री 2 ने 48.75 करोड़ रुपये कमाए और बाहुबली ने 42.55 करोड़ रुपये कमाए.
अपने तीसरे सोमवार (3 मार्च) को फिल्म की कुल ऑक्यूपेंसी 12.71 प्रतिशत रही जिसमें पूरे भारत में कुल 5732 शो चले. फिल्म की सबसे ज्यादा ऑक्यूपेंसी पुणे में 582 शो के साथ 24.50 प्रतिशत रही. चेन्नई 33 शो के साथ 20 प्रतिशत के साथ दूसरे सबसे ज्यादा ऑक्यूपेंसी के साथ दूसरे नंबर पर रहा. मुंबई में, छावा की ऑक्यूपेंसी 1143 शो के साथ 19 प्रतिशत रही, जबकि दिल्ली एनसीआर में, विक्की कौशल की फिल्म की ऑक्यूपेंसी 1273 शो के साथ 9.50 प्रतिशत रही.
सूरत में छावा की सबसे कम ऑक्यूपेंसी 410 शो के साथ 5.75 प्रतिशत रही. लक्ष्मण उटेकर के डायरेक्शन और दिनेश विजन की मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले आई यह फिल्म 14 फरवरी 2015 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. विक्की और रश्मिका के अलावा, फिल्म में अक्षय खन्ना, आशुतोष राणा और दिव्या दत्ता भी अहम किरदारों में नजर आए. छावा 7 मार्च 2025 को चार भाषाओं - कन्नड़, तेलुगु, तमिल और मलयालम में रिलीज होगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं