विज्ञापन
This Article is From Aug 19, 2024

छावा टीजर रिलीज, शेरों से दहाड़ते दिखे विक्की कौशल, टीजर देख याद आ सकते हैं रणवीर सिंह

विक्की कौशल की छावा का टीजर रिलीज हो चुका है. इसमें विक्की कौशल की परफॉर्मेंस का धांसू लग रही है. युद्ध वाले सीन बढ़िया लग रहे हैं.

छावा टीजर रिलीज, शेरों से दहाड़ते दिखे विक्की कौशल, टीजर देख याद आ सकते हैं रणवीर सिंह
छावा का टीजर रिलीज
Social Media
नई दिल्ली:

विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म छावा अपनी अनाउंसमेंट के बाद से ही चर्चा में है. खैर लंबे इंतजार के बाद आखिरकार आज यानी कि 19 अगस्त को इसका टीजर रिलीज हो गया है. फिल्म की रिलीज डेट भी अनाउंस कर दी गई है. ये फिल्म 6 दिसंबर को रिलीज होगी. बता दें कि इसे स्त्री 2 से पहले दिखाया गया था और इसने पहले ही फैन्स को इंप्रेस कर लिया है. फर्स्ट लुक में युद्ध के कई सीन हैं जिसमें विक्की को महान छत्रपति शिवाजी महाराज के दुर्जेय पुत्र के रूप में दमदार तरीके से इंट्रोड्यूस किया गया है. टीजर की शुरुआत छत्रपति संभाजी महाराज के रूप में विक्की कौशल के इंट्रो से होती है. वह एक बहादुर सैनिक की तरह लड़ते नजर आ रहे हैं. छोटे से क्लिप में अपने लुक और एक्शन से एक्टर ने सभी को इंप्रेस कर दिया है.

टीजर रिलीज से पहले विक्की ने सोशल मीडिया पर फिल्म का पहला पोस्टर शेयर किया है. पोस्टर में वह सैकड़ों सैनिकों से लड़ते नजर आ रहे हैं. इस टीजर में युद्ध के कई सीन हैं. इनमें विक्की कौशल दमदार और कमांडिंग रोल में नजर आ रहे हैं. मराठा सम्राट का उनका लुक शाही और ऐसा है जिस पर आप आसानी से यकीन कर जाएं. इसकी तुलना बाजीराव मस्तानी में रणवीर सिंह के रोल से की जा सकती है. वहीं विक्की की परफॉर्मेंस अपने आप में अलग दिखने का लक्ष्य रखता है. छावा में विक्की कौशल छत्रपति संभाजी महाराज का चैलेंजिंग रोल निभाते हैं. जबकि रश्मिका मंदाना उनकी पत्नी, येसुबाई भोंसले के रोल में हैं. 6 दिसंबर को रिलीज होने वाली इस फिल्म की शूटिंग इस साल की शुरुआत में पूरी हुई और यह पहले से ही काफी चर्चा बटोर रही है.

मिमी (2021) और लुका छुपी (2019) जैसी फिल्मों में अपने काम के लिए मशहूर लक्ष्मण उटेकर के डायरेक्शन में बनी छावा, उटेकर और विक्की कौशल के बीच उनकी हालिया कॉमेडी-रोमांस हिट जरा हटके जरा बचके (2023) के बाद एक और कोलैब है. छावा एक ऐतिहासिक ड्रामा है जो छत्रपति शिवाजी महाराज के पुत्र छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन के इर्द-गिर्द घूमती है. फिल्म में विक्की कौशल मराठा साम्राज्य के संस्थापक के सबसे बड़े बेटे छत्रपति संभाजी महाराज का किरदार निभाने वाले हैं. वहीं रश्मिका मंदाना फिल्म में येसुबाई भोंसले की भूमिका निभा रही हैं. फिल्म में अक्षय खन्ना, आशुतोष राणा और दिव्या दत्ता भी अहम भूमिकाओं में हैं. पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिर एक्टर नील भूपालम को भी फिल्म में मुगल राजकुमार का किरदार निभाने के लिए चुना गया है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com