
विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की पीरियड फिल्म 'छावा' बॉक्स ऑफिस पर अपनी धमाकेदार मौजूदगी बनाए हुए है. पांचवें हफ्ते में भी फिल्म का शानदार प्रदर्शन जारी है और इसने कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं. इसमें शाहरुख खान की 'पठान' और रणबीर कपूर की 'एनिमल' की कमाई को पीछे छोड़ना भी शामिल है. जी हां, सैकनिल्क के मुताबिक, फिल्म ने 31वें दिन और अपने पांचवें रविवार को 8 करोड़ रुपये की कमाई की. इसमें हिंदी में 7.25 करोड़ और तेलुगु में 0.75 करोड़ रुपये का बिजनेस हुआ.
अब तक विक्की कौशल की इस फिल्म की कुल कमाई 562.65 करोड़ रुपये हो चुकी है, जिसमें हिंदी से 548.7 करोड़ और तेलुगु से 13.95 करोड़ रुपये शामिल हैं. 'छावा' 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इसके साथ ही 'छावा' ने संदीप रेड्डी वांगा की 2023 की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'एनिमल' की कमाई को पार कर लिया. रणबीर कपूर की इस फिल्म का लाइफटाइम कलेक्शन 553.87 करोड़ रुपये था. यह फिल्म पांच भाषाओं - हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज हुई थी और इसे मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली थीं.
'छावा' ने एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की है. इसने सिद्धार्थ आनंद की जासूसी थ्रिलर 'पठान' की घरेलू कमाई को भी पीछे छोड़ दिया. शाहरुख खान की यह 2023 की फिल्म अपने समय में 543.09 करोड़ रुपये कमाने में कामयाब रही थी.'छावा' शिवाजी सावंत के मराठी उपन्यास पर आधारित है. लक्ष्मण उतेकर के निर्देशन में बनी यह फिल्म मराठा शासक छत्रपति संभाजी महाराज की बायोपिक है. इसमें विक्की कौशल ने मुख्य भूमिका निभाई है. फिल्म में अक्षय खन्ना ने मुगल सम्राट औरंगजेब का किरदार निभाया है, जबकि रश्मिका मंदाना, दिव्या दत्ता और डायना पेंटी सहायक भूमिकाओं में हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं