विज्ञापन

यूट्यूब पर 110 करोड़ बार देखा जा चुका है ये हरियाणवी सॉन्ग, 'चटक मटक' सॉन्ग का वीडियो देखा क्या?

चटक मटक गाना यूट्यूब पर जमकर धूम मचा रहा है. यूट्यूब पर इस हरियाणवी गाने को 110 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है.

यूट्यूब पर 110 करोड़ बार देखा जा चुका है ये हरियाणवी सॉन्ग, 'चटक मटक' सॉन्ग का वीडियो देखा क्या?
चटक मटक सॉन्ग 110 करोड़ के पार
नई दिल्ली:

हरियाणवी गानों की दुनिया में सपना चौधरी का नाम किसी परिचय का मोहताज नहीं है. उनका देसी अंदाज और ठेठ हरियाणवी स्टाइल दर्शकों को खूब पसंद आता है. सपना चौधरी का एक ऐसा ही सुपरहिट गाना ‘चटक मटक' ने यूट्यूब पर इतिहास रच दिया है. इस हरियाणवी गाने ने एक अरब से ज्यादा व्यूज का आंकड़ा पार कर लिया है, जो हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री के लिए एक बड़ी उपलब्धि है. रेणुका पंवार की आवाज और सपना चौधरी के शानदार डांस से सजा यह गाना आज भी लोगों की जुबान पर चढ़ा हुआ है. ‘चटक मटक' साल 2020 में रिलीज हुआ था और रिलीज होते ही इसने धूम मचा दी थी.

इस हरियाणवी गाने में सपना चौधरी का डांस और रेणुका पंवार की मधुर आवाज ने हर किसी को थिरकने पर मजबूर कर दिया. गाने के बोल बिट्टू सोरखी ने लिखे हैं, जबकि इसका संगीत गुलशन म्यूजिक ने दिया है. कुलदीप राठी ने इसका निर्देशन किया है. यही वजह है कि तीन साल बाद भी यह गाना सोशल मीडिया पर छाया हुआ है.

चटक मटक सॉन्ग

‘तेरी आंख्या का यो काजल' जैसे गानों से अपनी पहचान बनाने वाली सपना ने ‘चटक मटक' के साथ एक बार फिर साबित कर दिया कि वह हरियाणवी इंडस्ट्री की बेताज क्वीन है. रेणुका पंवार भी इस गाने की सफलता की एक बड़ी वजह हैं. उनकी आवाज ने पहले भी ‘52 गज का दामन' जैसे गाने से यूट्यूब पर एक अरब का आंकड़ा छुआ था. ‘चटक मटक' में उनकी आवाज और सपना के डांस का तालमेल गजब का है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com