विज्ञापन
This Article is From Mar 09, 2025

Champions Trophy 2025 जीता भारत, अजय देवगन ने पत्नी काजोल का ये सीन शेयर कर दी बधाई

भारत की जीत के साथ ही देश भर में जश्‍न और खुशी का माहौल था. होली के करीब देशभर में दिवाली मनाई गई. हर क्रिकेट प्रेमी को इस मोमेंट का इंतजार था और जब जीत का वो पल आया तो हर एक ने खुशी मनाई.

Champions Trophy 2025 जीता भारत, अजय देवगन ने पत्नी काजोल का ये सीन शेयर कर दी बधाई
Champions trophy 2025 Wins India: टीम इंडिया को बॉलीवुड सेलेब्स ने दी बधाई
Social Media
नई दिल्ली:

ICC Champions Trophy के फाइनल मुकाबले में 9 मार्च को भारत ने न्‍यूजीलैंड को चार विकेट से हराया. इसके साथ ही भारत चैपियंस ट्रॉफी में सबसे सक्सेसफुल टीम बन गई है. भारत की जीत के साथ ही देश भर में जश्‍न और खुशी का माहौल था. होली के करीब देशभर में दिवाली मनाई गई. हर क्रिकेट प्रेमी को इस मोमेंट का इंतजार था और जब जीत का वो पल आया तो हर एक ने खुशी मनाई. क्रिकेट टीम को बधाई देने वालों को आम और खास सभी शामिल थे. विवेक ओबेरॉय, करण औजला, एमी विर्क दुबई के मैदान में बैठकर मैच देखते नजर आए तो वहीं जो वहां नहीं पहुंचे सोशल मीडिया पर टीम को बधाई देते दिखे.

स्मृति ईरानी ने लिखा, चैम्पियन्स ऐसे खेलते हैं. 

अनुपम खेर ने लिखा, अभी मुंबई में लैंड किया है, बड़ी ही सस्पेंस से भरी फ्लाइट थी. अभी तक फ्लाइट में हूं पता चला कि मेरी इंडिया टीम चैम्पियन्स ट्रॉफी जीत गई है. 

अल्लु अर्जुन ने लिखा, मेन इन ब्लू को बधाई. 

महेश बाबू ने लिखा, गर्व से भरा हुआ हूं. टीम इंडिया को चैम्पियन्स ट्रॉफी जीतने की बधाई. 

जूनियर एनटीआर ने लिखा, टीम इंडिया को बधाई, वेल डिजर्व, सब पर अपना दबदबा रखने वाले चैम्पियन्स ट्रॉफी जीत गए. 

एसएस राजामौली ने लिखा, अजेय चैम्पियन्स....जय हिंद. 

अभिषेक बच्चन ने लिखा, ट्रॉफी घर आ रही है. टीम इंडिया की तरफ से स्किल और पैशन की मास्टर क्लास. 

जावेद अख्तर ने लिखा, हुर्रे...लड़कों तुमने कर दिखाया, तुम्हें और पूरे देश को बधाई. 

सिद्धार्थ मल्होत्रा ने लिखा, क्या जीत है टीम इंडिया, आपने हम सभी को गौरवान्वित किया है, चैम्पियन्स फॉरएवर. 

गुरु रंधावा ने लिखा, ये चैम्पियन्स की टीम है. 

रवि तेजा ने लिखा, इतिहास की किताबों के लिए एक मैच और याद रखने के लिए एक जीत, जय हिंद. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com