विज्ञापन
This Article is From Jun 13, 2022

इस कंपनी ने ऋतिक रोशन को 'जुगाड़' से बना दिया ब्रांड एंबेसडर, जानकर एक्टर बोले- 'ठीक नहीं है ये'

बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) इन दिनों अपने एक ऐड की वजह से सुर्खियों में बने हुए हैं. उनका एक ब्रांड ने जुगाड़ से ऐड बना दिया है, जिसकी काफी चर्चा हो रही है.

इस कंपनी ने ऋतिक रोशन को 'जुगाड़' से बना दिया ब्रांड एंबेसडर, जानकर एक्टर बोले- 'ठीक नहीं है ये'
अभिनेता ऋतिक रोशन
नई दिल्ली:

बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) इन दिनों अपने एक ऐड की वजह से सुर्खियों में बने हुए हैं. उनका एक ब्रांड ने जुगाड़ से ऐड बना दिया है, जिसकी काफी चर्चा हो रही है. ऋतिक रोशन के जुगाड़ ऐड का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. दरअसल हैमबर्गर फूड चैन बर्गर किंग (Burger King) ने ऋतिक रोशन को हाल ही में अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है. ऐसे में अपने एक ऐड के लिए बर्गर किंग के अभिनेता के साथ ऐसा किया कि उन्हें बोलना पड़ा गया कि यह ठीक नहीं है.

हाल ही में ऋतिक रोशन मुंबई फिल्मी सिटी में स्पॉट हुए. वह अपने वैनिटी वैन से निकलकर पैपराजी को पोज देते दिखाई दिए. इस दौरान ऋतिक रोशन जब पोज दे रहे थे तो पीछे से बर्गर किंग के दो कर्मचारियों ने अपनी कंपनी का वो बैनर पैपराजी के कैमरे के सामने कर दिया, जिसमें नया ऑफर था. इसके तुरंत बाद कर्मचारियों ने बैनर को हटा दिया. इस वीडियो को देखकर कहा जा सकता है कि बर्गर किंग ने अपने ऐड के लिए ऋतिक रोशन के साथ अलग ही तरह का जुगाड़ दिखाया.

सोशल मीडिया पर ऋतिक रोशन का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. अभिनेता ने इस वीडियो को देखने के बाद अपनी प्रतिक्रिया दी. ऋतिक रोशन ने ट्विटर पर बर्गर किंग को टैग करते हुए लिखा, 'ये ठीक नहीं है.' हालांकि उन्होंने यह बात मजाकिया अंदाज में कही है. सोशल मीडिया पर अब ऋतिक रोशन का यह ट्वीट वायरल हो रहा है. अभिनेता के फैंस ट्वीट को पसंद कर रहे हैं. साथ ही कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

आपको बता दें कि ऋतिक रोशन के वर्कफ्रंट की तो उन्होंने हाल ही में अपनी बहुचर्चित फिल्म 'विक्रम वेधा' की शूटिंग खत्म की है. इस फिल्म में उनके साथ अभिनेता सैफ अली खान और अभिनेत्री राधिका आप्टे मुख्य भूमिका में होगी. भारतीय लोककथा 'विक्रम और बेताल' पर आधारित 'विक्रम वेधा' एक बेहतरीन एक्शन क्राइम थ्रिलर है, जो एक सख्त पुलिस अधिकारी की कहानी बताती है जो एक खतरनाक गैंगस्टर का पता लगाने और उसको पकड़ने के लिए निकल पड़ता है.  इस फिल्म का निर्देशन पुष्कर और गायत्री ने किया है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Hrithik Roshan, Burger King, Hrithik Roshan Burger King Ad, Hrithik Roshan Burger King, Burger King Ad, Actor Hrithik Roshan, Hrithik Roshan Movies, Vikram Vedha, ऋतिक रोशन, बर्गर किंग, ऋतिक रोशन बर्गर किंग ऐड, ऋतिक रोशन बर्गर किंग, बर्गर किंग ऐड, अभिनेता ऋतिक रोशन, ऋतिक रोशन फिल्में, विक्रम वेधा