
शादी में दुल्हन की एंट्री और कपल का डांस अब एक इवेंट बन चुका है. शादी में अगर दुल्हन की एंट्री और वेडिंग कपल डांस नहीं है, तो वो शादी नहीं मानी जाती है. ऐसा इसलिए कहा जा रहा है कि क्योंकि अब तकरीबन सभी शादी में दुल्हन दमदार एंट्री ले रही है और कपल का खूबसूरत डांस देखा जा रहा है. अब तो ब्राइडल एंट्री के नए-नए ट्रेंड भी मार्केट में आ गए हैं. कभी दुल्हन डांस कर वेडिंग हॉल में एंट्री ले रही है तो कभी उसके आजू-बाजू प्रोफेशनल डांस ग्रुप अपनी परफॉर्मेंस से उसकी वेडिंग एंट्री को यादगार बना रहे हैं. इतना ही नहीं अब तो दुल्हन भी अपनी एंट्री के लिए डांस सिखती हैं. वैसे, शादी में मेहमानों की ज्यादातर नजर दुल्हन की एंट्री और कपल डांस पर ही टिकी होती है, जो शादी का सबसे बड़ा इवेंट माना जाता है, लेकिन इस वीडियो में दुल्हन का डांस देखने के बाद लोग अपना सिर पकड़ रहे हैं.
दुल्हन का डांस वायरल
सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में आप देखेंगे कि एक दुल्हन अपने दूल्हे राजा के सामने स्टेज पर फिल्म सिंह इज किंग के सॉन्ग 'तेरी ओर' पर ऐसा डांस कर रही है कि लोगों को देखने भी शर्म आ रही है. हालांकि दुल्हन ने डांस के जरिए अपनी फीलिंग्स को अपने दूल्हे के सामने जाहिर किया है, लेकिन लोगों की नजरें तो उस बेचारी के अन-प्रोफेशनल डांस पर टिकी हुई है और वो उसे बिना सोचे समझे ट्रोल भी कर रहे हैं. दुल्हन के डांस वाले इस वीडियो पर 2 लाख से ज्यादा लाइक आ चुके हैं, लेकिन कमेंट बॉक्स लोगों के भद्दे कमेंट्स से भरा हुआ है.
दुल्हन का डांस देख लोग शॉक्ड
वीडियो में दुल्हन के इस डांस पर एक यूजर ने लिखा है, 'बहन अगर अपनी शादी में तू यह सब करने वाली है, तो पहले ही बता देना मैं नहीं आने वाली'. दूसरे यूजर ने लिखा है, 'यह उसकी जिंदगी का सबसे अहम दिन है, प्लीज उसे करने दो जो वो कर रही है'. तीसरा यूजर लिखता है, 'इसको देखकर मुझे शर्म आ रही है'. इसके जवाब में एक यूजर लिखता है, 'अगर तुम्हें शर्म आ रही है तो क्यों देख रहे हो? एक और लिखता है, 'उसके लिए यह दिन दोबारा नहीं आएगा, तो प्लीज उसे ट्रोल मत करो'. हालांकि कई यूजर्स ऐसे भी हैं, जिन्होंने दुल्हन के इस डांस पर लिखा है, 'कम से कम उसने ट्राई तो किया, उसका डांस नहीं उसकी फीलिंग को समझो'. अब लोग ऐसे ही इस दुल्हन का बचाव कर रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं