विज्ञापन
This Article is From Dec 05, 2022

दूल्हा- दुल्हन ने हुक्का पीने के बाद एक दूसरे को किया किस, VIDEO देख कर फैंस बोले- अद्भुत

भारतीय शादियों में कई पल ऐसे भी आते हैं जो बेहद खास होते हैं और यादगार बन जाते हैं. शादियों के वीडियोज सोशल मीडिया पर भी लोग खूब देखना पसंद करते हैं और कई वीडियोज पल भर में वायरल हो जाते हैं.

दूल्हा- दुल्हन ने हुक्का पीने के बाद एक दूसरे को किया किस, VIDEO देख कर फैंस बोले- अद्भुत
दूल्हा- दुल्हन ने हुक्का पीने के बाद एक दूसरे को किया किस
नई दिल्ली:

शादियों को बेहद पवित्र माना जाता है और दो प्यार करने वालों को एक साथ देखना हमेशा खुशी की बात होती है. भारतीय शादियों में अलग तरह का उत्साह देखने को मिलता है. भारतीय शादियां काफी लंबी होती हैं. दूल्हा-दुल्हन और घरवालों को कई रस्म निभाने होते हैं. शादियों में कई पल ऐसे भी आते हैं जो बेहद खास होते हैं और यादगार बन जाते हैं. शादियों के वीडियोज सोशल मीडिया पर भी लोग खूब देखना पसंद करते हैं और कई वीडियोज पल भर में वायरल हो जाते हैं.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में दूल्हा- दुल्हन एक दूसरे पर खूब प्यार लुटाते नजर आ रहे हैं.सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहे इस रोमांटिक वीडियो में दूल्हा और दुल्हन हुक्का प्रेमी हैं. हुक्का पीने के बाद दोनों एक दूसरे को किस करते दिख रहे हैं. वीडियो में खूबसूरत मैरून और पीच लहंगा पहने एक दुल्हन स्टेज पर सूट पहने दूल्हे के बगल में खड़ी दिखाई दे रही है. स्टेज पर एक बड़ा सा हुक्का भी रखा है, जिससे दुल्हन जोर-जोर से कश लेती है. फिर वह लगभग दूल्हे को किस करती है और अपने होठों को दूल्हे के पास लाकर और उसके मुंह में धुआं उड़ाती है.

वे दोनों फिर धुआं उड़ाते हैं. हुक्का प्रेमियों को रोमांटिक होते हुए भी देखा जा सकता है. इस क्लिप को इंस्टाग्राम पर 'laiba._waseem' यूजर ने शेयर किया है. इसे 62k से अधिक व्यूज और 2,200 लाइक्स मिले हैं. यूजर्स ने इस पर काफी सारे कमेंट किए हैं. वीडियो को अन्य 'हुक्का प्रेमियों' को भी टैग किया है. काफी सारे लोगों ने इस पर कमेंट किया है. वहीं कुछ लोगों ने इस पर लाफिंग इमोजी शेयर की है. वहीं कइयों ने अपनी शादी के दिन एक कपल को हुक्का पीना हास्यास्पद बताया है. 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com