विज्ञापन

Border 2 Advance Booking Day 8: मर्दानी 3 ने रोकी बॉर्डर 2 की रफ्तार!सनी देओल फिल्म ने कमाए इतने करोड़

Border 2 Advance Booking Day 8: सनी देओल और वरुण धवन की पैट्रियॉटिक फिल्म बॉर्डर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर पहले हफ्ते में शानदार कमाई की, लेकिन आठवें दिन यानी पहले शुक्रवार को इसमें भारी गिरावट देखी गई.

Border 2 Advance Booking Day 8: मर्दानी 3 ने रोकी बॉर्डर 2 की रफ्तार!सनी देओल फिल्म ने कमाए इतने करोड़
Border 2 Advance Booking Day 8: मर्दानी 3 ने रोकी बॉर्डर 2 की रफ्तार!

Border 2 Advance Booking Day 8: सनी देओल और वरुण धवन की पैट्रियॉटिक फिल्म बॉर्डर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर पहले हफ्ते में शानदार कमाई की, लेकिन आठवें दिन यानी पहले शुक्रवार को इसमें भारी गिरावट देखी गई. यह फिल्म 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध पर आधारित है और 1997 की क्लासिक फिल्म बॉर्डर की सीक्वल है. बॉर्डर 2 ने रिलीज के पहले दिन करीब 30 करोड़ रुपये नेट कमाए. वीकेंड और गणतंत्र दिवस की छुट्टी के कारण कमाई में अच्छी बढ़ोतरी हुई. रविवार को 54.5 करोड़ और सोमवार (गणतंत्र दिवस) को 59 करोड़ तक पहुंच गई. 

बॉर्डर 2 की एडवांस बुकिंग

पहले हफ्ते में कुल मिलाकर यह 224.25 करोड़ रुपये नेट कलेक्ट कर चुकी थी, जो हिंदी सिनेमा के इतिहास में टॉप ओपनिंग वीक में से एक है. लेकिन आठवें दिन (शुक्रवार) पर हालात बदल गए. शुरुआती अनुमानों के मुताबिक, बॉर्डर 2 ने सिर्फ 3 से 67 लाख रुपये के बीच नेट कलेक्शन किया. इससे कुल कमाई 224.55 करोड़ रुपये के आसपास पहुंच गई. सातवें दिन (11.25 करोड़) की तुलना में यह बहुत बड़ी गिरावट है.

ये भी पढ़ें: इस फिल्म को रिलीज से पहले आमिर खान ने देखा 28 बार, फिल्म पर पहले हफ्ते में ही फ्लॉप, हीरो बोला- मुझे पता था मुश्किल चलेगी

मर्दानी 3 दे रही है कड़ी टक्कर

ट्रेड एनालिस्ट्स का कहना है कि पहले हफ्ते में दर्शकों की दिलचस्पी पूरी तरह खत्म हो गई लगती है. नई रिलीज फिल्मों जैसे मर्दानी 3 से भी कड़ी टक्कर मिल रही है, जिसने पहले दिन ही अच्छी शुरुआत की. बॉर्डर 2 ने पहले 200 करोड़ का आंकड़ा पार किया था, लेकिन अब यह डिक्लाइन फेज में आ गई है. फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 300 करोड़ से ज्यादा हो चुका है, जिसमें ओवरसीज से अच्छा योगदान है. सनी देओल के लिए यह गदर 2 के बाद दूसरी बड़ी हिट साबित हो रही है, जबकि वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी के लिए यह करियर की सबसे बड़ी सफलता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com