
बॉलीवुड (Bollywood) अदाकारा और बिजनेस टाइकून शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) की लाइफ स्टाइल के बारे में तो सभी जानते हैं. आलीशान जिंदगी जीने वाली शिल्पा (Shilpa Shetty) अगर किसी ऑटो रिक्शा में सवारी करते नजर आएं तो अटपटा लगना लाजमी है. ऐसा ही कुछ हुआ भी. सोशल मीडिया पर शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) का एक वीडियो खासा वायरल हो रहा है जहां वो एक ऑटो रिक्शा में सैर का मजा लेती दिखाई दे रही हैं. शिल्पा ने 15 साल बाद किसी ऑटो रिक्शा की सवारी की है. वायरल भयानी (Viralbhayani) नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट ने शिल्पा शेट्टी का ऑटो-रिक्शा चलाते हुए वीडियो शेयर किया है. जिसके अनुसार बॉलीवुड अदाकारा 15 साल बाद किसी ऑटो रिक्शा (Auto Rickshaw) की सवारी कर रही हैं.
शिल्पा शेट्टी पर 'राजू की मम्मी' ने निकाला गुस्सा, खूब सुनाई खरी-खोटी...देखें Video
बता दें कि शिल्पा (Shilpa Shetty) इन दिनों सुपर डांसर चैप्टर तीन को जज करती हुई नजर आ रही हैं. इसके अलावा वो फिटनेस के भी कई कैंपेन से जुड़ी हुई हैं. फिटनेस को लेकर उनकी दीवानगी जगजाहिर है. कई मौकों पर शिल्पा (Shilpa Shetty) योगा और जिम ट्रेनिंग करती दिखाई दे चुकी हैं. हाल ही में शिल्पा ने #10yearchallenge में हिस्सा लेते हुए अपनी 10 साल पुरानी तस्वीर शेयर की थी. जिसको देखकर आप कह सकते हैं कि उनकी उम्र का काटा अटक गया है.
शिल्पा शेट्टी ने यौन उत्पीड़न पर खुलकर बोलने के लिए किया सपोर्ट, बोलीं- अब वक्त आ गया है कि...
शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) फिल्मों से भले ही दूर रहती हैं लेकिन इसका असर उनकी फैन फॉलोइंग पर बिल्कुल नहीं पड़ा है. इंस्टाग्राम पर शिल्पा के 90 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स है. शायद इसलिए उनसे जुड़े वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर आए दिनों छाये रहते हैं. शिल्पा ने अपने करियर की शुरुआत 90 के दशक से फिल्म गाता रहे मेरे दिल से की थी. उन्हें असली पहचान शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के साथ हिट हुई फिल्म बाजीगर (Bzaigar) से मिली. इसके बाद शिल्पा ने इंटरनेशनल लेवल के रियलटी शो बिग ब्रदर (Big Brother) में हिस्सा लिया. जिसने उनकी दुनिया पलट कर रख दी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं