विज्ञापन
This Article is From Dec 25, 2019

इस बॉलीवुड एक्ट्रेस ने Jingle Bells पर किया कथक, Video देख क्रिसमस हो जाएगा और भी खास

अदा शर्मा (Adah Sharma) ने वीडियो किया पोस्ट, बोलीं- सेंटा को है मुझ पर क्रश, उसके बाद किया जिंगल बेल्स गाने पर कथक...देखें Video

इस बॉलीवुड एक्ट्रेस ने Jingle Bells पर किया कथक, Video देख क्रिसमस हो जाएगा और भी खास
अदा शर्मा (Adah Sharma) ने क्रिसमस (Christmas) पर दिया ये खास तोहफा
नई दिल्ली:

क्रिसमस (Christmas 2019) के मौके पर बॉलीवुड एक्ट्रेस अदा शर्मा (Adah Sharma) का एक वीडियो इंटरनेट पर खूब धमाल मचा रहा है. इस वीडियो में खास बात यह है कि अदा शर्मा क्रिसमस का यह मौका बिल्कुल ही अलग अंदाज में सेलिब्रेट कर रही हैं. अदा शर्मा (Adah Sharma Video) का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल, अदा शर्मा इस वीडियो में 'जिंगल बेल्स (Jingle Bells)' पर कथक करती नजर आ रही हैं. अदा शर्मा ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया है. 

सलमान खान के फैन्स के लिए ये रेस्तरां लाया सरप्राइज, खाने को मिलेगी 'टाइगर झींगा है' और 'मेरे तंदूरी मोमो आएंगे'

What do you want for Christmas? I'm no santa ...just asking out of curiosity btw I'm a little careful wishing for stuff coz I actually get what I want.... I think Santa has a crush on me ???????????? so maybe you can tell me what u want and I'll put in a word .... सिफारिश 87.3% of the times it works This is my version of #jinglebells Indian style ...Merry Christmas to all of you !! . . . (park avenoooo, coconut milk vegetable steoooo , Peacock bluuuuu, internal revenue I wanted to rhyme this post but now I'm too sweaty and hungry and I wanted to quickly upload this ) . All I want for Christmas is whoooo...guess whoo..even I can't guess but u can if u have nothing else to dooooo... #merrychristmas #christmas #christmasdance

A post shared by Adah Sharma (@adah_ki_adah) on

बॉलीवुड एक्ट्रेस अदा शर्मा (Adah Sharma) के इस वीडियो पर फैन्स खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. इस वीडियो में एक्ट्रेस रेड कलर के अनारकली सूट में नजर आ रही हैं. अपने इस वीडियो को फैन्स के साथ शेयर करते हुए अदा शर्मा ने कैप्शन में लिखा, "क्रिसमस (Christmas 2019) पर आप क्या चाहते हैं? मैं कोई सेंता नहीं हूं लेकिन अपनी जिज्ञासा की वजह से आप लोगों से पूछ रही हूं. मैं विश मांगने में थोड़ी सावधान रहती हूं क्योंकि मैं जो मांगती हूं मुझे वही मिलता है. मुझे लगता है कि सेंटा को मुझ पर क्रश है. तो आप मुझे बता सकते हैं कि आपको क्या चाहिए, मैं सेंटा तक पहुंचा दूंगी."

फराह खान का ट्वीट हुआ वायरल, बोलीं- जब देश CAA-NRC का कर रहा विरोध, तो गृहमंत्री ले आए NPR

बता दें कि एक्ट्रेस अदा शर्मा  (Adah Sharma) ने पढ़ाई खत्म करने के बाद साल 2008 में आई हॉरर फिल्म '1920' से अपना बॉलीवुड डेब्यू  किया था. '1920' की सफलता के बाद अदा शर्मा ने कई फिल्मों में अपना किरदार निभाया. 'हंसी तो फंसी' मूवी में सिद्धार्थ मल्होत्रा की गल्फ्रेंड और परिणीति चोपड़ा की बहन का रोल अदा करने वाली अदा शर्मा की एक्टिंग को इस फिल्म में भी काफी सराहा गया था. इसके अलावा अदा शर्मा फिल्म कमांडो में भी मुख्य भूमिका में नजर आईं थीं. 

...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com