विज्ञापन
This Article is From Feb 18, 2021

उन्नाव की घटना पर बॉलीवुड एक्टर ने सरकार से लगाई गुहार, बोले- एक बेटी तो बचा लो...

सुशांत सिंह (Sushant Singh) ने ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने उन्नाव की घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि एक बेटी तो बचा लो सरकार.

उन्नाव की घटना पर बॉलीवुड एक्टर ने सरकार से लगाई गुहार, बोले- एक बेटी तो बचा लो...
सुशांत सिंह (Sushant Singh) ने उन्नाव (Unnao) की घटना पर दिया रिएक्शन
नई दिल्‍ली:

उत्तर प्रदेश के उन्नाव (Unnao) जिले में जानवरों का चारा लेने जंगल में गईं तीन नाबालिग लड़कियां संदिग्ध हालात में पाई गईं. जहां दो की मौत हो चुकी थी तो वहीं एक लड़की बेहोश थी. वहीं, परिजनों का कहना है कि वह आपस में बंधी हुई थीं. इस घटना को लेकर सोशल मीडिया यूजर समेत बॉलीवुड कलाकार भी खूब कमेंट कर रहे हैं. वहीं, हाल ही में एक्टर सुशांत सिंह (Sushant Singh) ने भी इस मामले को लेकर ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने उन्नाव की घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि एक बेटी तो बचा लो सरकार. 

उन्नाव (Unnao) केस को लेकर सुशांत सिंह (Sushant Singh) का यह ट्वीट खूब वायरल हो रहा है, साथ ही सोशल मीडिया यूजर इसपर जमकर कमेंट भी कर रहे हैं. सुशांत सिंह ने अपने ट्वीट में लिखा, "एक बेटी तो बचा लो सरकार..." बताया जा रहा है कि चारा लेने गईं बच्चियां करीब तीन-चार घंटे के बाद भी नहीं लौटीं. वहीं, जब उन्हें ढूंढा गया तो वह तीनों ही बेसुध एक खेत में आपस में बंधी हुई पाई गईं. बच्चियों को परिवार ने तरुंत ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने दो को मृत घोषित कर दिया, जबकि तीसरी की हालत गंभीर होने के कारण उसे कानपुर रेफर कर दिया गया. 

बता दें कि एक्टर सुशांत सिंह (Sushant Singh) के अलावा बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) ने भी मामले को लेकर ट्वीट किया है. ऋचा चड्ढा ने उन्नाव (Unnao) केस पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, "स्वर्ग और नरक धरती पर हैं और उन्नाव महिलाओं के लिए नरक है, खास तौर पर उनके लिए बहुत ही खराब. जिंदगी की खातिर जंग लड़ रही लड़की के लिए प्रार्थना, इसे रोकने के लिए पर्याप्त कदम नहीं उठाए जा रहे हैं जिस वजह से ऐसा बार-बार हो रहा है. उन्नाव हाथरस नहीं बनेगा. दोषियों को सजा दी जाए तुरंत..." मामले कि नजाकत को देखते हुए रात में ही लखनऊ से ए डी जी लखनऊ जोन एस एन साबत और आई जी जोन लक्ष्मी सिंह उन्नाव पहुंच गई थीं. दोनों अफसरों ने रात में ही मौका मुआयना किया और जरूरी निर्देश दिए. 


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com