रूस ने यूक्रेन पर तीन ओर से हमला बोल दिया है. यह हमला यूक्रेन के अलगाववादी क्षेत्रों डोंटेस्क और लुहांस्क के अलावा बेलारूस, क्रीमिया प्रायद्वीप क्षेत्र से किया गया है. इसी बात की लंबे समय से आशंका जताई जा रही थी. लेकिन इन गंभीर हालात के बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. यह वीडियो बॉबी देओल की फिल्म 'प्लेयर्स' का है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि बॉबी देओल किस तरह अपने मिशन को कामयाब बनाने के लिए रूसी सेना को गच्चा दे रहे हैं. इस तरह युद्ध के हालात के बीच इस वीडियो को फैन्स अपने-अपने तरीके से शेयर कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा है कि एक समय की बात है जब बॉबी देओल ने अकेले ही रूसी सेना को गच्चा दे दिया था.
Throwback to the time when Lord Bobby singlehandedly deceived the Russian Army pic.twitter.com/jQJ0bR0dRF
— Bobbywood (@Bobbywood_) February 22, 2022
बता दें कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की तरफ से यूक्रेन पर सैन्य कार्रवाई का आदेश देने के बाद रूस के रक्षा मंत्रालय ने बताया है कि रूसी सेना यूक्रेन के अहम सैन्य ठिकानों को चुन-चुन कर निशाना बना रही है. रूस के निशाने पर यूक्रेन का इंफ्रास्ट्रक्चर है, एयर डिफेंस फेसिलिटीज़ हैं, मिलिट्री एयफील्ड और सेना के हवाईढ़ांचे को भी रूस अपने हथियारों से निशाने पर ले रहा है. रूस के हमले के बाद से दुनिया भर में तहलका मच गया है, और कई तरह की आशंकाएं जताई जा रही हैं.
बहुत समय बाद मुंबई में एक साथ नजर आए अनुष्का और विराट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं