विज्ञापन
This Article is From Dec 15, 2023

फिल्म ही नहीं लोगों के दिलों पर छाया एनिमल के अबरार का ईरानी गाना 'जमाल कुडू', महज 3 घंटे में देखा इतने मिलियन लोगों ने

एनिमल में विलेन बने बॉबी देओल की जबरदस्त एंट्री करवाने वाला गाना जमाल कुडु भी हीरो बन गया है. इस गाने को रिलीज होने के बाद छप्पर फाड़ कर व्यूज मिले हैं.

फिल्म ही नहीं लोगों के दिलों पर छाया एनिमल के अबरार का ईरानी गाना 'जमाल कुडू', महज 3 घंटे में देखा इतने मिलियन लोगों ने
बॉबी देओल के एनिमल फिल्म के गाने को मिली जबरदस्त सफलता
नई दिल्ली:

साल के आखिरी महीने में रिलीज हुई रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल बॉक्स ऑफिस में तहलका मचा रही है.भले ही रणबीर कपूर फिल्म में हीरो बनकर छा गए हो लेकिन महेश 15 मिनट के रोल में बॉबी देओल ने फैंस का दिल जीत लिया है. फिल्म में जितने चर्चे रणबीर कपूर के हैं उससे कहीं ज्यादा बात इनदिनों बॉबी देओल की हो रही है. फिल्म में महज 15 मिनट के लिए विलेन बनकर आए बॉबी देओल की एंट्री जिस सॉन्ग के जरिए की गई, वो सॉन्ग लोगों को इतना पसंद आ रहा है कि फिल्मी नहीं बल्कि इस गाने ने भी रिकॉर्ड तोड़ सक्सेस हासिल कर ली है. यूट्यूब पर गाने ने रिलीज होते ही तहलका मचा दिया है. ये सोशल मीडिया पर इस कदर वायरल हो गया है कि जहां देखो इसी की बात हो रही है. 

 3 घंटे में 1.9 मिलियन व्यूज

आपको बता दें कि जब 'जमाल कुडु' सॉन्ग के जरिए फिल्म एनिमल में बॉबी देओल की एंट्री दिखाई गई तो लोग हैरान हो गए. गाने का लाजवाब म्यूजिक और उस पर सिर पर बियर का गिलास लेकर नाचते बॉबी देओल ने लोगों के दिल में हलचल मचा दी. फिल्म में ये गाना जिसे जमाल कुडु नाम दिया गया है, पूरा नहीं दिखाया गया है. बाद में दर्शकों की मांग पर इस गाने को पूरा रिलीज किया गया तो महज तीन घंटे में ही इस गाने को रिकॉर्ड तोड़ 1.9 मिलियन व्यूज मिल गए. आपको बता दें कि लोगों की रिक्वेस्ट पर ही टी-सीरीज ने 13 दिसंबर को अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर इस गाने यानी 'जमाल कुडू' का फुल वीडियो सॉन्ग रिलीज किया था और रिलीज होते ही ये हिट हो गया. 

 खुशी से फूले नहीं समा रहे बॉबी देओल

आपको बता दें कि फिल्म में बॉबी देओल ने गूंगे विलेन का रोल निभाया है जिसकी भाषा उसका भाई ही समझता है. लेकिन बॉबी देओल ने महज कुछ मिनट में बिना बोले ही फिल्म में तहलका मचा दिया है. उनका रोल इतना शानदार है कि लोग उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. बॉबी देओल खुद हैरान हैं कि इस छोटे से रोल ने उनको फैंस के दिल में एक खास जगह दे दी है. उनका कहना है कि ऐसा पहली बार हुआ है कि जब विलेन के छोटे से रोल को इतना सराहा जा रहा है.

कहां से आया 'जमाल कुडू' गाना ?

भले ही 'जमाल कुडू' के लिरिक्स और इनका मतलब लोगों को समझ में न आ रहा हो, पर इसका म्यूजिक लोगों के दिलों को छू रहा है. गाना और फिल्म में फिल्माया गया सीन दोनों की वाइब पूरी तरह मैच कर रही है.  आपको बता दें कि 'जमाल कुडू' एक ईरानी गाना है जिसे ईरान के खतरेह ग्रुप ने बनाया था.इसे पहली बार 1950 में शिराजी बैंड ने गाया था, जोकि खारजेमी गर्ल्स हाई स्कूल का बैंड था.  बाद में यह गाना इतना मशहूर हो गया कि इस ईरानी शादियों में भी गया जाने लगा. अब एक बार फिर जिस अंदाज़ में फिल्म एनिमल में म्यूजिक डायरेक्टर हर्षवर्धन रामेश्वर ने इसे फिल्माया है उसके बाद गाने में चार चांद लग गए हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com