विज्ञापन
This Article is From Sep 28, 2017

वेस्‍टर्न ड्रेस और पैरों में पायल... कुछ इस अंदाज में Birthday मना रही हैं मौनी रॉय

मौनी ने अपने इस फोटो के साथ कैप्‍शन लिखा है, 'मेरी फोटो खींचों, मैं आज रात खूबसूरत महसूस कर रही हूं...' मौनी ने इसके साथ #Birthday भी पोस्‍ट किया है.

वेस्‍टर्न ड्रेस और पैरों में पायल... कुछ इस अंदाज में Birthday मना रही हैं मौनी रॉय
मौनी ने अपने यह फोटो अपने इंस्‍टाग्राम अकाउंट पर पोस्‍ट किए हैं.
नई दिल्‍ली: टीवी की खूबसूरत 'नागिन' यानी मौनी रॉय आज अपना बर्थडे सेलीब्रेट कर रही हैं. टीवी पर पार्वती के किरदार से लेकर 'नागिन' के किरदार तक में मौनी ने हर रूप में काफी तारीफें पायी हैं. अपने खूबसूरत डांस और स्‍टालिश अंदाज के लिए प्रसिद्ध मौनी आज पूरे 31 साल की हो गई हैं. ऐसे में आज अपने बर्थडे पर वह खुद को काफी खूबसूरत महसूस कर रही हैं, अरे.. यह हम नहीं, बल्कि खुद मौनी कह रही हैं. जी हां, मौन ने समुंदर के किनारे से अपना एक फोटो पोस्‍ट किया है, जिसमें वह हमेशा की तरह अपने हॉट अंदाज में नजर आ रही हैं. मौनी ने अपने इस फोटो के साथ कैप्‍शन लिखा है, 'मेरी फोटो खींचों, मैं आज रात खूबसूरत महसूस कर रही हूं...' मौनी ने इसके साथ #Birthday भी पोस्‍ट किया है. अपने इस फोटो में मौनी ब्‍लैक मिनी ड्रेस में नजर आ रही हैं, और उन्‍होंने पैरों में पायल भी पहन रखी है.

यह भी पढ़ें: टीवी से बॉलीवुड चलीं मौनी रॉय ने सोशल मीडिया पर शेयर किया हॉट अवतार, आपने देखा?
 
 

Click my picture I feel beautiful tonight ... #birthday

A post shared by mon (@imouniroy) on


यह भी पढ़ें: BIGG BOSS 11 में अकेले नहीं, बल्कि इस पड़ाेसन के साथ होस्‍ट बनेंगे सलमान खान

इससे पहले मौनी ने बीच पर टहलते हुए भी अपने कुछ फोटो शेयर किए हैं.
 
 

Love a big blue sky I miss you Ruby.. @drruby1

A post shared by mon (@imouniroy) on


यह भी पढ़ें: ब्रेक-अप की अफवाहों पर मोहित रैना और मौनी रॉय ने तोड़ी चुप्‍पी

अभी तक सिर्फ टीवी पर नजर आ रहीं मौनी रॉय जल्‍द ही अक्षय कुमार की आने वाली फिल्‍म 'गोल्‍ड' में पहली बार बॉलीवुड में शुरुआत कर रही हैं. इस फिल्‍म के सेट से मौनी का एक फोटो भी सामने आया था जिसमें वह विंटेज लुक में नजर आ रही थीं. इसके अलावा मौनी जल्‍द ही अपने फेवरेट स्‍टार सलमान खान  के साथ भी नजर आने वाली हैं. रिएलिटी शो 'बिग बॉस' का 11वां सीजन 1 अक्‍टूबर से शुरु हो रहा है और इस शो में इस बार सलमान खान के साथ मौनी रॉय भी होस्‍टिंग करते हुए नजर आएंगी.

यह भी पढ़ें: क्‍या देखा आपने मौनी रॉय के डांस का यह जबरदस्‍त Viral Video

दरअसल इस बार 'बिग बॉस' में घरवाले और पड़ोसी, दोनों होंगे और इसी के लिए यहां होस्टिंग में मौनी सलमान के साथ नजर आएंगी. मौनी इस शो के प्रोमो में भी सलमान के साथ नजर आ चुकी हैं.

VIDEO: फिल्‍म रिव्‍यू: 'भूमि' में संजय दत्त का दमदार अभिनय लेकिन नयापन नहीं

...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...  

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com