विज्ञापन
This Article is From Jun 11, 2023

बड़ी-बड़ी आंखें, मासूम स्माइल...हूबहू 90's का सलमान खान लगता है ये लड़का, देख फैन्स भी हुए कंफ्यूज, बोले- दूसरा भाईजान

सलमान खान के वैसे तो ढेरों हमशक्ल सोशल मीडिया पर मौजूद हैं, लेकिन ये लड़का लुक्स में सलमान के सबसे क्लोज हैं. इस लड़के को देखकर फैन्स कंफ्यूज हो गए हैं और इसे इंडस्ट्री का दूसरा भाईजान बता रहे हैं.

बड़ी-बड़ी आंखें, मासूम स्माइल...हूबहू 90's का सलमान खान लगता है ये लड़का, देख फैन्स भी हुए कंफ्यूज, बोले- दूसरा भाईजान
सलमान खान के हमशक्ल विक्रम सिंह राजपूत का वीडियो वायरल
नई दिल्ली:

इन दिनों फिल्मी स्टार्स के हमशक्लों (Bollywood Celebs Lookalikes) की जैसे बाढ़ सी आ गई है. एक के बाद एक बॉलीवुड सुपरस्टार्स के हमशक्ल सोशल मीडिया पर सामने आ रहे हैं और जमकर वायरल भी हो रहे हैं. गोविंदा और शाहरुख खान के बाद अब सलमान खान (Salman Khan Doppelganger) का एक और हमशक्ल सामने आया है, जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर देखे जा रहे हैं. सलमान का ये हमशक्ल आपको 90 के दशक वाले सलमान खान की याद दिलाएगा.

सलमान खान के इस हमशक्ल का चेहरा काफी हद तक सलमान से मिलता जुलता नजर आता है. वीडियो में आपको कई जगह सलमान की झलक दिखाई देगी. बालों को झटकते हुए, स्माइल करते हुए और लुक्स के मामले में भी इस शख्स में सलमान की झलक नजर आती है. सलमान का ये हमशक्ल उनके गाने ‘मेरा दिल तेरा आशिक' पर डांस करता नजर आता है. सलमान खान के इस हमशक्ल का नाम विक्रम सिंह राजपूत है, जिसे इंस्टाग्राम पर एक लाख से अधिक लोग फॉलो करते हैं. उनके इंस्टा अकाउंट पर आपको सलमान के गानों पर एक्ट करते ढेरों वीडियोज मिलेंगे.

सलमान खान के हमशक्ल विक्रम सिंह राजपूत के इस वीडियो को भी उनके फॉलोवर्स खूब पसंद कर रहे हैं. वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, सलमान खान और अजय देवगन की सेल लगी है क्या. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, मेरी सरकार से अनुरोध है के एक अलग से सलमान सिटी खोली जाए. जबकि तीसरे ने लिखा, आपकी आंखे एकदम उनकी तरह दिखती है, कोई शक नहीं. वहीं एक ने लिखा, ये मिला कर 48वां सलमान हो गया.

ये भी देखें: पैपराजी ने सिद्धार्थ के साथ फोटो के लिए किया रिक्वेस्ट, अदिति ने कहा - "मुमकिन नहीं"

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Salman Khan, Salman Khan Doppelganger, Salman Khan Viral Video, Salman Khan Lookalike Video, Salman Khan Doppelganger Vikram Singh Rajput, Salman Khan Lookalike On Instagram, Salman Khan Lookalike Vikram Singh Rajput, Vikram Singh Rajput, Vikram Singh Rajput Salman Khan, सलमान खान का हमशक्ल, सलमान खान के हमशक्ल का वीडियो, सलमान खान का हमशक्ल विक्रम सिंह राजपूत, इंस्टाग्राम पर सलमान का हमशक्ल, Bollywood Doppelgangers
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com