
फिल्म 'भूल भुलैया 2'
Bhool Bhulaiyaa 2 Box Office Collection Day 3: अभिनेता कार्तिक आर्यन की फिल्म 'भूल भुलैया 2' बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई कर रही है. यह फिल्म इस शुक्रवार सिनेमाघरों में रिलीज हुई. इसके बाद से कार्तिक आर्यन की यह फिल्म दर्शकों के दिलों को जीत रही है. 'भूल भुलैया 2' ने अपना पहला वीकेंड पार कर लिया है. जिसमें फिल्म ने शानदार कमाई की है. शुक्रवार से लेकर रविवार तक, 'भूल भुलैया 2' के हर दिन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में इजाफा देखने को मिला है. अब तक कार्तिक आर्यन की यह फिल्म 55.95 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है.
यह भी पढ़ें
Jug Jugg Jeeyo Box Office Collection 1st Week: 50 करोड़ के पार हुई वरुण धवन और अनिल कपूर की फिल्म की कमाई, जानें एक हफ्ते का कलेक्शन
मुंबई की बारिश में फुटबॉल खेलते दिखे कार्तिक आर्यन, सोशल मीडिया पर छा गया एक्टर का अंदाज
कार्तिक आर्यन ने स्कूल जाती बच्चियों और उनकी मम्मी के साथ खिंचवाई फोटो, क्यूट अंदाज देख कर फिदा हुए फैंस
रविवार को 'भूल भुलैया 2' ने सबसे ज्यादा करीब 23 करोड़ रुपये की कमाई की. इससे पहले इस फिल्म ने अपनी ओपनिंग डे 14.11 करोड़ रुपये कमाए थे, जिसके बाद 'भूल भुलैया 2' इस साल की ऐतिहासिक ओपनिंग करने वाली फिल्म बन गई. वहीं इस फिल्म ने अपने दूसरे दिन यानी शनिवार को 18.34 करोड़ रुपये कमाए. जिसके अब 'भूल भुलैया 2' ने अपनी पूरे वीकेंड में 55.95 करोड़ रुपये कमा लिए हैं.
हॉरर कॉमेडी फिल्म 'भूल भुलैया 2' को देशभर में करीब 3200 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर इतनी तगड़ी ओपनिंग की है, जो पिछले 5 महीनों में अब तक किसी हिंदी सितारे की फिल्म नहीं कर पाई है. अनीस बज्मी की फिल्म 'भूल भुलैया 2' में कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी के अलावा तब्बू, राजपाल यादव और संजय मिश्रा जैसे कई शानदार कलाकार भी मुख्य भूमिका में हैं. यह फिल्म साल 2007 में आई अक्षय कुमार की फिल्म भूल भुलैया का रीमेक है.