विज्ञापन

Bhojpuri Bolbam Song: शिल्पी-माही का 2025 का पहला बोलबम गीत रिलीज, 'दूल्हा दिहा अपने जइसन' की धूम

Bhojpuri Bolbam Song: सावन का महीना 11 जुलाई से शुरू होने जा रहा है. ऐसे में भोजपुरी बोलबम सॉन्ग आने लगे हैं. शिल्पी राज और माही श्रीवास्तव ने साल 2025 का नया बोलबम सॉन्ग रिलीज किया है.

Bhojpuri Bolbam Song: शिल्पी-माही का 2025 का पहला बोलबम गीत रिलीज, 'दूल्हा दिहा अपने जइसन' की धूम
Bhojpuri Sawan Geet: शिल्पी राज और माही श्रीवास्तव का नया भोजपुरी बोलबम गीत रिलीज
नई दिल्ली:

Bhojpuri Bolbam Song: सावन 11 जुलाई से शुरू हो रहा है और 14 जुलाई को सावन का पहला सोमवार है. इस बीच भोजपुरी बोल बम गीतों की बहार सी आ गई है. एक के बाद एक भोजपुरी बोलबम सॉन्ग रिलीज हो रहे है. भोजपुरी संगीत जगत में सिंगर शिल्पी राज और भोजपुरी एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव की सुपरहिट जोड़ी ने इस साल का पहला बोलबम गीत 'दूल्हा दिहा अपने जइसन' रिलीज किया गया है. इस गीत को शिल्पी राज ने गाया है. इसके वीडियो में माही श्रीवास्तव अपने डांस और अदायगी से सबका मन मोह रही हैं. इस गीत को वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है.

भोजपुरी बोल बम गाने के वीडियो में दिखाया गया है कि माही श्रीवास्तव शंकर भगवान के विशाल मंदिर में पूजा करने जाती हैं, शिवलिंग पर जल अर्पित कर पूजा अर्चना करते हुए अपने लिए योग्य वर का मन्नत मांगते हुए कहती है कि बिल्कुल मोरा सपने जइसन, ये भोले बबा दूल्हा जदि दिहा, हमरा के दिहा अपने जइसन...'

भोजपुरी बोलबम सॉन्ग

वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स से रिलीज बोलबम गीत को लेकर सिंगर शिल्पी राज ने कहा कि 'ये बोलबम गीत इतना अच्छा है कि इसे गाने में मुझे बहुत अच्छा लगा था.' वहीं माही श्रीवास्तव ने कहा कि भोले बाबा की महिमा अपरंपार है. उनकी कृपा मुझ पर हमेशा है. यह बहुत ही प्यारा है, इसे जितनी बार सुनिए और देखिए, बहुत अच्छा लगता है. इस गाने में परफॉर्म करके मुझे बहुत अच्छा लगा है.'

वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत बोलबम गीत 'दूल्हा दिहा अपने जइसन' के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं. इस गाने को गीतकार विजय चौहान ने लिखा है, जबकि अजय सिंह एजे ने संगीत दिया है.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com